झारखंड: बाबूलाल ने हेमंत के हिडेन एजेंडा वाले बयान का दिया जवाब... सच सामने आ रहा है तो तिलमिला क्यों रहे हैं
झारखंड के एक्स सीएम विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को सुबह-सुबह झारखंड केसीएम हेमंत सोरेन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अब सच सामने आ रहा है तो तिलमिला क्यों रहे हैं।
रांची। झारखंड के एक्स सीएम विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को सुबह-सुबह झारखंड केसीएम हेमंत सोरेन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अब सच सामने आ रहा है तो तिलमिला क्यों रहे हैं।
यह भी पढ़ें:BCCL के नाम पर 474 पदों पर निकाली फर्जी वैकेंसी,सोशल मीडिय पर वायरल
छापने, दिखाने पर बात-बात में अख़बारों/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का विज्ञापन बंद करने की कार्रवाई कर सबकुछ अपने मन मुताबिक़ चलाने का प्रयास कितना मज़ेदार लगता था? आज सच सामने आ रहा है तो तिलमिला क्यों रहे?
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 14, 2022
अगर ये सब याद नहीं है तो पूछियेगा। सब लिखकर आपको याद दिला दूँगा।
बाबूलाल ने ट्वीट किया- आजकल सीएम हेमंत सोरेन जी को भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचारी, उपद्रवियों के बारे में मीडिया में चल रही/छप रही खबरों में हिडेन एजेंडा दिखने लगा है। ये भी तो बताते हेमंत जी कि दो सालों तक आपके/आपकी सरकार की करतूतों के बारे में छींकने जैसी मामूली खबर, विरोधी दल नेताओं के वक्तव्य छापने, दिखाने पर बात-बात में अखबारों/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का विज्ञापन बंद करने की कार्रवाई कर सबकुछ अपने मन मुताबिक चलाने का प्रयास कितना मजेदार लगता था? आज सच सामने आ रहा है तो तिलमिला क्यों रहे? अगर ये सब याद नहीं है तो पूछियेगा। सब लिखकर आपको याद दिला दूंगा।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM का प्रेस मीडिया को संबोधन।@JharkhandCMO pic.twitter.com/EoGqSvp6EW
— IPRD Jharkhand (@prdjharkhand) June 13, 2022
सीएम हेमंत ने बताया था हिडेन एजेंडा
सीएम हेमंत सोरेन नेसोमवार को रांची हिंसा पर मीडिया से बातचीत में कहा था कि ये शहर जंग का मैदान नहीं है। परिस्थितियों को देखते हुए कदम उठाना है। आवेश और तैश में अक्सर गलतियां होती हैं। इसके पीछे के हिडेन एजेंडा को भी समझना जरूरी है। इस समय बहुत संभलकर और बहुत सूझबूझ के साथ इस समय को पार करने की जरूरत है। आवेश में, तैश में अक्सरहां गलतियां होती हैं। यह शहर जंग का मैदान नहीं है। इसलिए मौजूदा परिस्थिति को समझते हुए और वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए हमें हर एक कदम बढ़ाने की आवश्यकता है। कई जगह से आप सबको हम सबको कई विचलित करने वाली खबरें देखने सुनने को मिलेंगी। आज कहीं न कहीं हर चीज में हिडेंड एजेंडा छिपा हुआ है। हमें इसे देखने की जरूरत है। हमें इस देश के संविधान और लोकतंत्र के जरिए आज की इस विकट परिस्थिति से निपटना है।