रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले के बरकाकाना ओपी एरिया अंतर्गत रामगढ़-पतरातू फोरलेन रोड पर हेहल ग्राम में बुधवार की शाम एक भीषण हादसा हुई है। बेकाबू ट्रक ने रोड किनारे खड़े कई लोगों को रौंद दिया है। इसमें से छह लोगों की मौत हो गई है। कई घायलों का लोकल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद ट्रक लेकर ड्राइवर फरार हो गया।
दुर्घटना में छह लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये।मृतक में एक बच्ची भी शामिल है। हेहल में आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन के अफसरों ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया। सीएम हेमंत सोरेन ने इस हादसे पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। दुर्घटना में घायल तीन लोगों का इलाज जिला प्रशासन की निगरानी में चलने की बात भी कही।
ऐसे हुआ हादसा
बताया जाता है कि हेहल निवासी मो मुस्तकिम अंसारी के घर उनके समधी रोचाप पतरातु निवासी शाबिर अंसारी अपनी वाइफसाजदा खातुन, बेटा सनाउल अंसारी और नाती तारिक जमील के साथ आये हुए थे। वापसी के क्रम में घर के बाहर अपने रिशतेदारों को मो मुस्तकिम का परिजन विदाई दे रहे थे। इसी दौरान अनकंट्रोल 12 चक्का ट्रक रोड के किनारे राजू प्रजापति के होटल की दीवार को तोड़ते हुए रोड के किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। ट्रक ने दो बाइक को भी अपने चपेट में ले लिया। ट्रक ने एक बाइक में सवार हेसालोंग निवासी पति-पत्नी को भी ट्रक ने रौंद दिया। ट्रक के चक्के में फंस कर सभी लगभग 70-80 मीटर तक घिसतते हुए चले गये। लोकल लोगों द्वारा घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया।
आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम
लोकल लोगों ने घटना के बाद रामगढ़-पतरातू मेन रोड को जाम कर दिया। घटना के बाद पतरातु एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र चौधरी, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर रोहित कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी आदि घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
मृतकों के नाम
साजदा खातून : रोचाप पतरातु गांव।
सनाउल अंसारी : रोचाप पतरातु गांव।
अलीमुद्दीन निशा : हेहल बरकाकाना गांव।
तारिक जमीर : हेहल बरकाकाना गांव।
प्रियंका कुमारी : हेसलोंग गिद्दी सी गांव।
दुर्गा कुमारी : हेसलोंग गिद्दी सी गांव।
घायलों के नाम
इसराइल अंसारी : हेहल बरकाकाना गांव।
साबिर अंसारी : रोचाप पतरातु गांव।
आदित्य रवानी : हेसलोंग गिद्दी सी गांव।
अनुराग कुमार : हेसलोंग गिद्दी सी गांव।