झारखंड: फर्जी बैंक मैनेजर बन ठगी करने वाले साइबर क्रिमिनल को CID ने किया अरेस्ट

झारखंड सीआइडी ने फर्जी बैंक मैनेजर बनकर लोगों के बैंक अकाउंट से पैसा उड़ाने वाले साइबर क्रिमिनल तनुप कुमार उर्फ तनुप दत्त को सीआईडी ने अरेस्ट किया है। दुमका निवासी तनुप ने केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर बैंक कस्टमर के आकउंट से दो लाख 24 हजार रुपये उड़ा लिया था।

झारखंड: फर्जी बैंक मैनेजर बन ठगी करने वाले साइबर क्रिमिनल को CID ने किया अरेस्ट

रांची। झारखंड सीआइडी ने फर्जी बैंक मैनेजर बनकर लोगों के बैंक अकाउंट से पैसा उड़ाने वाले साइबर क्रिमिनल तनुप कुमार उर्फ तनुप दत्त को सीआईडी ने अरेस्ट किया है। दुमका निवासी तनुप ने केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर बैंक कस्टमर के आकउंट से दो लाख 24 हजार रुपये उड़ा लिया था।

बिहार: भागलपुर में टिफिन बम विस्फोट में एक बच्चे की मौत, दो बम बरामद

सीआईडी एसपी ने बताया कि वर्ष 2018 में संजय कुमार पांडे के मोबाइल पर साइबर क्रिमिनल तनुप ने फोन कर खुद को बैंक मैनेजर बता झांसे में लिया। केवाईसी अपडेट करने की बात बोलकर साइबर क्रिमिनल ने संजय कुमार से सभी डिटेल हासिल कर लिया। इसके बाद आरोपी ने कस्टमर के बैंक अकाउंट से तीन से चार बार में पैसा निकाला था। मामले में पीड़ित ने एफआइआर दर्ज कराया था। 
सीआइडी की पूछताछ में जानकारी मिली है कि आरोपी तनुप हैदराबाद में भी साइबर क्राइम के मामले में जेल जा चुका है।सीआईडी ने साइबर क्रिमिनल के पास एक मोबाइल, एक एटीएम और दो सिम कार्ड बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपने कई साथियों का नाम सीआईडी को बताया है। सीआइडी अब आरोपी की निशानदेही पर अन्य साइबर क्रिमिनलो को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
फोन आने पर किसी को डिटेल नहीं बताएं 
सीआइडी एसपी ने लोगों से अपील की है कि अनजान नंबर से फोन आने पर किसी को डिटेल नहीं बताएं। सचेत रहने से ही साइबर क्रिमिनलों की योजना को फेल किया जा सकता है। बैंक के द्वारा किसी भी व्यक्ति को फोन कर डिटेल नहीं मांगा जाता है। जो भी डिटेल मांगता है वह साइबर फ्रॉड है।