बिहार: भागलपुर में टिफिन बम विस्फोट में एक बच्चे की मौत, दो बम बरामद
भागलपुर जिले के नाथनगर पुलिस स्टेशन एरिया में मखदूमशाह दरगाह सोमवार की सुबह कूड़े के ढेर में टिफिन बम विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में सात साल के बच्चे की आन द स्पाट मौत हो गई है। मामले के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है। पुलिस ने मौके से दो टिफिन बम बरामद किया है।
भागलपुर। भागलपुर जिले के नाथनगर पुलिस स्टेशन एरिया में मखदूमशाह दरगाह सोमवार की सुबह कूड़े के ढेर में टिफिन बम विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में सात साल के बच्चे की आन द स्पाट मौत हो गई है। मामले के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है। पुलिस ने मौके से दो टिफिन बम बरामद किया है।
बताया जाता है कि तीन बच्चे मखदूमशाह दरगाह के पास खेल रहे थे। कचरे में टिपिन बम को ब्लू रंग के टेप से कवर किया गया था।आनंद कुमार दास का पुत्र अमृत कुमार दास (सात) तीन बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी एक बच्चे ने एक स्टील के टिफिन को खोलने का प्रयास किया। इसी दौरान जोरदार विस्फोट हुआ और बच्चे वहीं पर गिर गया। तीनों बच्चों में एक ही घर के दो बच्चे थे। तीनों को उनके परिजन द्वारा बुलाने पर एक ही घर के दो बच्चे वापस लौट गये। जबकि एक बच्चा अमृत दास वहीं रह गया। वह टिफिन देख खोलने की कोशिश कर रहा था तो जोरदार धमाका हुआ। बच्चा का सिर उड़ गया। घायल होकर बेहोश होकर गिर गया। बाद में उसे मायागंज हॉस्पीटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे पहले भी कूड़े के ढेर से बम विस्फोट हो चुका है। जिसमें एक कूड़ा चुनने वाले की मौत हो गई थी।
बम स्क्वायड पहुंची
घटना की सूचना पाकर नाथनगर इंस्पेक्टर मु सज्जाद हुसैन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच छानबीन किया। बम स्क्वायड टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है घटनास्थल पर अभी भी तीन टिफिन बम रखे हुए हैं।नाथनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की।