झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने धनबाद, बोकारो और गिरिडीह में कोरोना की स्थिति पर एमपी व एमएलए से की चर्चा

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण पर हालात कंट्रोल करने के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी एमपी व एमएलए के साथ ऑनलाइन बैठक किया। सीएम ने कोरोना पर रोकथाम के लिए जन प्रतिनिधियों ने सुझाव मांगे।

झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने धनबाद, बोकारो और गिरिडीह में कोरोना की स्थिति पर एमपी व एमएलए से की चर्चा
  • जनप्रतिनिधियों ने कई सुझाव दिए

रांची। झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण पर हालात कंट्रोल करने के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी एमपी व एमएलए के साथ ऑनलाइन बैठक किया। सीएम ने कोरोना पर रोकथाम के लिए जन प्रतिनिधियों ने सुझाव मांगे। झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने धनबाद व झरिया की हेल्थ समेत अन्य समस्याओं पर अपने कई सुझाव देते हुए अपनी मांगे रखी।

संवाद में प्राय: सभी एमपी ने प्राइवेट हॉस्पीटल की मनमानी की जिक्र की। धनबाद एमपी पीएन सिंह ने कहा कि यहां के प्राइवेट हॉस्पीटल गवर्नमेंट के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। पेसेंट से 10 दिन के इलाज का दो-तीन लाख रुपये का बिल वसूला जा रहा है। सांसदों ने कहा कि केवल फीस में ही नहीं इलाज में भी निजी अस्पताल लापरवाही कर रहे हैं। वे पैसा कमाने के लिए मनमाना कोविड बेड तो बना लेते हैं लेकिन उनके पास न ही मेडिकल स्टाफ होते हैं और न ही इलाज के लिए जरुरी सामान। इसका खामियाजा पेसेंट को भुगतना पड़ता है।

CM के साथ वर्चुअल संवाद में सांसदों ने बताया कि सरकार की तरफ से जारी होने वाले आंकड़ों में काफी खामिया रहती है। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों की एक टीम बनाकर डेटा के अध्ययन करने की जरूरत है। यही टीम रोज राज्य भर के आंकड़ों जानकारी मीडिया को दे ताकि जनता को सही जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में जनता को जागरुक करना बेहद जरूरी है।

अपर्णा ने पांड्रा रेफरल अस्पताल चालू करने का दिया सुझाव

निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता ने सीएम व हेल्कथ मिनिस्टर से कहा कि कोरोना महामारी के फैलाव को देखते हुए  पांड्रा रेफरल अस्पताल को जल्द से जल्द चालू कराया जाए।निरसा विधानसभा के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना महामारी अपना पैर पसार रहा है। कई लोगों की जान चली गई है। इस अस्पताल के चालू हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इलाज कराने में सहायता मिल पायेगी। जिला के अस्पतालों का भार भी कम होगा।निरसा विधानसभा क्षेत्र में एमपीएल, डीवीसी, ईसीएल, बीसीसीएल के अलावा भी कई सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां संचालित हैं। कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए इनकी भूमिका निराशाजनक हैं। क्षेत्र में इन बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा सैनटिाइज करने की व्यवस्था तक नहीं की गई है। ना ही अपने स्टाफ को कोरोना से बचाने के लिए मास्क, फेस मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लब्स ही दिया जा रहा है। इस कारण कई कर्मियों की जान तक जा चुकी है। उपरोक्त कंपनियों को निर्देश दिया जाय कि अपने कर्मियों को सुविधा व आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइज करें।

सीएम के साथ ऑनलाइन संवाद में धनबाद के एमपी पीएन सिंह, गिरिडीह एमपी चंद्रप्रकाश चौधरी, कोडरमा एमपी अन्नापूर्णा देवी, बोकारो एमएलए विरंची नारायण, धनबाद एमएलए राज सिन्हा झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह, निरसा एमएलए अर्पणा सेनगुप्ता समेत अन्य एमएलए शामिल हुए। सभी ने कोरोना से निपटने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। सीएम ने सबकी बातों को सुना।