झारखंड: मिनिस्टर जगन्नाथ महतो से मिले सीएम हेमंत सोरेन, टाइगर को एजुकेशन व हफीजुल को मिला निबंधन विभाग
सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को मिनिस्टर जगन्नाथ महतो से उनके आवास पर मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। जगन्नाथ महतो लंबी बीमारी के बाद अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। सीएम ने शिक्षा और उत्पाद मंत्रालय मिनिस्टर को के जिम्मे कर दिया गया है।
रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को मिनिस्टर जगन्नाथ महतो से उनके आवास पर मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। जगन्नाथ महतो लंबी बीमारी के बाद अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। सीएम ने शिक्षा और उत्पाद मंत्रालय मिनिस्टर को के जिम्मे कर दिया गया है।
सीएम ने जगन्नाथ को कार्यों का निपटारा घर से ही करने की सलाह दी है। मिनिस्टर के अस्वस्थ होने के बाद से उनके मंत्रालय के कार्यों का निबटारा खुद सीएम हेमंत सोरेन कर रहे थे। मिनिस्टर के स्वास्थ्य में प्रगति को देख उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। जगरनाथ महतो को एक बार फिर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। हफीजुल हसन अंसारी को अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें निबंधन विभाग भी दिया गया है।
आलमगीर आलम एवं डॉ. रामेश्वर उरांव को विभागों के पुनर्गठन के मद्देनजर बने नये विभागों की भी जिम्मेदारी दी गई है। आलमगीर आलम के पास संसदीय कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग रहेगा। रामेश्वर उरांव : वित्त विभाग, योजना एवं विकास विभाग, वाणिज्य कर विभाग, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मिनिस्टर होंगे।
फेफड़े में संक्रमण से पीड़ित हो गये थे जगरनाथ
जगरनाथ महतो वर्ष 2020 के सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह में कोरोना से संक्रमित हुए थे। उसके बाद उन्हें पहले रिम्स और उसके बाद रांची के मेडिका हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया था। उनके स्वास्थ्य की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सीएम पहल पर एमजीएम, चेन्नई के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम रांची बुलाई गई थी। इसके बाद टीम की सलाह पर महतो को 19 अक्टूबर को डॉक्टर्सकी देखरेख में एयर एंबुलेंस से चेन्नई भेजा गया था।
चेन्नई के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (एमजीएम) में मंत्री के कोरोना संक्रमण से खराब फेफड़ा को ट्रांसप्लांट किया गया था। स्वस्थ होने पर सीएम के निर्देश पर उन्हें रांची लाने के लिए एक चार्टड प्लेन गया। डॉक्टर्स की टीम के साथ 14 जून को मंत्री रांची पहुंचे। मंत्री जगरनाथ महतो को जब चेन्नई से चार्टड प्लेन से रांची लाया गया। संवेदनशीलता दिखाते हुए उनके स्वागत के लिए सीएम हेमंत सोरेन खुद एयरपोर्ट पहुंचे थे। रांची स्थित मिनिल्टर के आवास को सीएम ने सभी सुविधा से लैस करने का आदेश दिया था। सीएम लगातार जगरनाथ का हाल लेते रहे।