हेमंत गवर्नमेंट के खिलाफ साजिश व एमएलए खरीद-फरोख्त मामला: महाराष्ट्र के छह बीजेपी लीडर को रांची पुलिस भेजेगी नोटिस

झारखंड में हेमंत गवर्नमेंट को गिराने व एमएलए की खरीद-फरोख्त मामले में एसआइटी इन्वेोस्टींगेशन की मेंकई नए एवीडेंस मिले हैं। इस आधार पर केस में लगातार नये आारोपितों के नाम सामने आ रहे हैं। अब तक मिले एवीडेंस व जेल भेजे गये आरोपियों के स्वीकारोक्ति बयान आधार पर महाराष्ट्र के छह नेताओं को नोटिस भेजा जायेगा। 

हेमंत गवर्नमेंट के खिलाफ साजिश व एमएलए खरीद-फरोख्त मामला: महाराष्ट्र के छह बीजेपी लीडर को रांची पुलिस भेजेगी नोटिस
  • मोबाइल सीडीआर निकालकर मामले की तह तक पहुंचेगी पुलिस

रांची। झारखंड में हेमंत गवर्नमेंट को गिराने व एमएलए की खरीद-फरोख्त मामले में एसआइटी इन्वेोस्टींगेशन की मेंकई नए एवीडेंस मिले हैं। इस आधार पर केस में लगातार नये आारोपितों के नाम सामने आ रहे हैं। अब तक मिले एवीडेंस व जेल भेजे गये आरोपियों के स्वीकारोक्ति बयान आधार पर महाराष्ट्र के छह नेताओं को नोटिस भेजा जायेगा। 
मामले में सीसीटीवी फुटेज, होटलों में जाने और ठहरने के रिकॉर्ड व हवाई यात्रा की टिकट के पीएनआर नंबरों के आधार पर केस में अभियुक्तों के नाम जुड़ेंगे। इसमें उन अप्राथमिकी अभियुक्तों का पक्ष पूछा जायेगा। स्वीकारोक्ति बयान में महाराष्ट्र के भाजपा नेता चंद्रशेखर राव बावनकुले और चरण सिंह के अलावा होटल लीलैक में ठहरने वाले जय कुमार बेलखेड़े, मोहित भारतीय, आशुतोष ठक्कर, अमित कुमार यादव को नोटिस भेजा जायेगा। पुलिस रजिस्टर्ड डाक से इन्हें नोटिस भेजकर तामिला करायेंगी। निर्धारित समय में नोटिस का जवाब नहीं आने पर केस में एक्युज्ड बनाये जायेंगे।

पुलिस मामले की जांच में संबंधित लोगों को मोबाइल सीडीआर की जांच कर रही है। जेल भेजे गये अभियुक्तों के अलावा उनके स्वीकारोक्ति में जिनके नाम सामने आए हैं, उनका सीडीआर खंगाला जा रहा है। अब तक की जांच में पुलिस को साजिश के संबंध में कुछ सुराग हाथ लगे हैं। दिल्ली के होटल विवांता में झारखंड के तीन एमएलए इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला और अमित यादव की मौजूदगी, उनकी महाराष्ट्र के नेताओं चंद्रशेखर राव बावनकुले, चरण सिंह के साथ बैठक का सीसीटीवी फुटेज आने के बाद पुलिस अब टेक्नीकल एवीडेंस जुटा रही है।पुलिस मामले में जेल भेजे गये अभिषेक कुमार दुबे, अमित सिंह और निवारण कुमार महतो के साथ-साथ संदेह में आये सारे लोगों की दिल्ली में मौजूदगी दिखाने के लिए उनके कॉल डंप निकाले जायेंगे। कॉल डंप से यह साबित करने की कोशिश होगी कि सभी की मौजूदगी एक साथ थी।

शराब के टेंडर के पहलू की भी जांच 
इरफान अंसारी ने मामले में दारू माफिया पर बदनाम करने का आरोप लगाया है। महाराष्ट्र सरकार में चंद्रशेखर राव बावनकुले अबकारी मंत्री रहे हैं। ऐसे में संभव है कि झारखंड में शराब के ठेके को लेकर भी लोगों में बात हुई है। ऐसे में पुलिस इन पहलुओं पर भी जांच करेगी। रांची पुलिस महाराष्ट्र के छह लोगों के बयान लेगी। इसके लिए रांची पुलिस की टीम जल्द मुंबई जाएगी। महाराष्ट्र में दोनों नेताओं के अलावा एनएसजी के पूर्व असिस्टेंट कमांडर जयकुमार बेलखेड़े, भाजपा नेता मोहित भारतीय, अविनाश ठक्कर, अनिल जाधव से भी पुलिस पूछताछ करेगी।