धनबाद: जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले सर पर गहरे चोट के निशान
धनबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जज के सर में गहरे चोट के निशान मिले है।
धनबाद। जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जज के सर में गहरे चोट के निशान मिले है। डीआईजी मयूर पटेल धनबाद आकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मामले के खुलासे के लिए सिटी एसपी आर रामकुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है।
अब पुलिस आनंद की मौत मामले में सुनियोजित मर्डर मान कर जांच को आगे बढ़ा रही है। हालांकि फिलहाल इस पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। सीसीटीवी फुटेज देखकर ही लोगों को यह शक हो गया था किये हादसा नहीं बल्कि जानबुझ कर अ़ॉटो से टक्कर मारी गई है। अब पोस्टममार्टम रिपोर्ट ने लोगों के शक को और गहरा कर दिया है।जज उत्तम आनंद झरिया के एक्स एमएलए संजीव सिंह के करीबी रंजय मर्डर की सुनवाई कर रहे थे। तीन दिन पूर्व ही उन्होंने यूपी के ईनामी शूटर अभिनव सिंह व अमन सिंह के गुर्गे रवि ठाकुर व आनंद वर्मा की बेल पिटीशन खारिज की थी। हजारीबाग निवासी उत्तम आनंद उनके पिता व भाई एडवेकेट हैं। उनके दो साले IAS अफसर है। वह छह महीने पहले ही बोकारो से बदलकर धनबाद आये थे। इसके पूर्व व तेनुघाट में जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे। उनको क्यात पता था धनबाद का सफर का अंत इस तरह से होगा।
मार्निंग वॉक के दौरान ऑटो ने मारी थी टक्कर
जज मार्निंग वाक करने अपने आवास से गल्फ ग्रांउड मॉर्निंग वॉक करने जा रहे थे। रणधीर वर्मा चौक के आगे न्यू जजेज कॉलोनी के पास समान दिशा से आ रही एक ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी दी । न्यायाधीश तड़पते रहे परंतु उन्हें उठाने कोई नहीं आया। तभी रास्ते पर चल रहे पीएचडी के कर्मचारी पवन पांडे की नजर उन पर पड़ी तो पवन पांडे ने टेंपू पर न्यायधीश को एसएनएमएमसीएच पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
धनबाद सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार अर्पित श्रीवास्तव के कंपलेन पर धनबाद पुलिस में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध टक्कर मार देने की एफआइआर दर्ज की गई है। एफआइआर सुबह स्वर्गीय जज की पत्नी कृति सिन्हा ने रजिस्ट्रार अर्पित श्रीवास्तव को फोन कर बताया कि उनके हसबैंड उत्तम आनंद सुबह मॉर्निंग वॉक करने गये थे और देरतक वापस नहीं आये। थोड़ी देर के बाद उन्हें सूचना मिली कि रणधीर वर्मा चौक के समीप स्थित गंगा मेडिकल के पास अज्ञात वाहन से उन्हें धक्का लग गया है। इसी बीच धनबाद थाना को सूचना मिली कि एसएनएमएमसीएच में जिस अज्ञात व्यक्ति का बॉडी पड़ा हुआ है। शुरुआत में मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। कुछ लोग मृतक को पुलिस लाइन का जवान समझ बैठे थे। जज के बॉडीगार्ड ने ही उनकी पहचान की।
बन्ना गुप्ता ने सात दिनों में धनबाद डीसी और एसपी से मांगी रिपोर्ट
जज उत्तम आनंद की मौत मामले में हेल्थ मिनिस्टर सह धनबाद जिले के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस पर संज्ञान लिया है। उन्होंने धनबाद डीसी और एसपी को मामले में एक हाईलेवल जांच समिति बनाने को कहा है।एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। मिनिस्टर ने उत्तम आनंद के निधन पर शोक भी व्यक्त किया है। कहा है कि वे न्यायिक व्यवस्था के मजबूत स्तम्भ थे। उन्होंने पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए हमेशा कदम उठाया था।
पुलिस करे गंभीरता से जांच: राधेश्याम गोस्वामी
बार काउंसिल के स्टीयरिंग कमिटी के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद यह मामला पूरी तरह से मर्डर का प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि झारखंड में विधि व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। दो दिन पहले ही रांची के तमाड में एडवोके मनोज झा की भी गोली मारकर क्रिमिनसलों ने मर्डर कर दी। धनबाद में आज जस्टिस की मौत हुई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करें।