झारखंड: डीजीपी ने की गवर्नर मुलाकात, ल़ॉ एंड ऑर्डर मामले की दी जानकारी
झारखंड के गवर्नर रमेश बैस से राजभवन में मंगलवार को राज्य डीजीपी नीरज सिन्हा ने मुलाकात की। उन्होंने महामहिम को स्टेट के लॉ एंड ऑर्डर की जानकारी दी।
- महामहिम ने सुनील तिवारी मामले की ली जानकारी कहा- सही जांच हो
रांची। झारखंड के गवर्नर रमेश बैस से राजभवन में मंगलवार को राज्य डीजीपी नीरज सिन्हा ने मुलाकात की। उन्होंने महामहिम को स्टेट के लॉ एंड ऑर्डर की जानकारी दी।
गवर्नर ने डीजीपी से कहा कि स्टेट में लॉ एंड ऑर्डर सही होनी चाहिए। लोगों का पुलिस पर विश्वास कायम हो, इसे भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए। बताया जाता है कि गवर्नर ने डीजीपी से बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी पर लगे आरोपों के मामले की भी जानकारी ली। गवर्नर ने इसका बेहतर तरीके से अनुसंधान करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी निर्दोष पर कोई कार्रवाई न हो।
उललेखनीय है कि एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी व स्टेट बीजेपी प्रसिडेंड दीपक प्रकाश ने राजभवन जाकर महामहिम को स्टेट के लॉ एंड ऑर्डर की जानकारी दी थी। सुनील तिवारी के मामले से भी अवगत कराया था।
सेंट्रल मिनिस्टरअर्जुन मुंडा सहित कई ने की महाहिम से मुलाकात
सेंट्रल मिनिस्टर अर्जुन मुंडा ने भी मंगलवार को राजभवन में गवर्नर से मुलाकात की। यह उनकी शिष्टाचार मुलाकात थी। रांची विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलपति डा. कामिनी कुमार ने भी राजभवन गवर्नर से भेंट की। उन्हें विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया। गवर्नर से आइएस सह निदेशक, जनगणना शांतनु अग्रहरि ने भी राजभवन आकर शिष्टाचार भेंट की।
अन्नपूर्णा देवी ने की गवर्नर से मुलाकात
केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की। यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी। गवर्नर से से सोमवार को ही रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा, भारतीय वन सेवा के अधिकारी संजय श्रीवास्तव, यूनिसेफ के स्टेट चीफ प्रशांत दास, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. वीपी कश्यप एवं डा. भारती कश्यप ने भी अलग-अलग शिष्टाचार भेंट की।