Jharkhand: 28 पुलिस कर्मियों पर चलेगी डिपार्टमेंट प्रोसिडिंग, IG ट्रेनिंग ने जारी किया आदेश

 झारखंड के 28 पुलिसकर्मियों पर एक साथ डिपार्टमेंट प्रोसिडिंग चलेगी। इस संबंध में आईजी ट्रेनिंग ने आदेश जारी कर दिया है। आरोप है कि सभी पुलिसकर्मी टीटीएस जमशेदपुर में आयोजित परीक्षा में कदाचार करते पकड़े गये थे। 

Jharkhand: 28 पुलिस कर्मियों पर चलेगी डिपार्टमेंट प्रोसिडिंग, IG ट्रेनिंग ने जारी किया आदेश

रांची। झारखंड के 28 पुलिसकर्मियों पर एक साथ डिपार्टमेंट प्रोसिडिंग चलेगी। इस संबंध में आईजी ट्रेनिंग ने आदेश जारी कर दिया है। आरोप है कि सभी पुलिसकर्मी टीटीएस जमशेदपुर में आयोजित परीक्षा में कदाचार करते पकड़े गये थे। 

यह भी पढे़ं:Jharkhand Congress MLA Cash Scandal: इरफान, नमन, राजेश को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, निरस्त हुई जीरो FIR 
जिन 28 पुलिसकर्मियों पर डिपार्टमेंट प्रोसिडिंग का आदेश दिया गया है, उनमें प्रताप साहू, मोहम्मद इरफान खान, सुजीत कुमार चौबे ,ओम प्रकाश, विनय रंजन उपाध्याय, चंद्रशेखर तिवारी, अमित कुमार सिंह, पुष्पा कुमारी, अजय कुमार सिंह, मोहम्मद शाहिद हैदर, प्रियंका कुमारी, सुधाकर कुमार, हरिपद महतो, परमेश्वर उरांव, संदीप प्रताप सिंह, रूपसेन प्रमाणिक, चंद्रशेखर राव, हरेंद्र कुमार, लोदरो हेंब्रम, अनमोल कुमार, विनय कुमार पासवान, शैलेश कुमार, मनीष कुमार, संटू कुमार, उषा रानी महतो, सुरेश दांगी, मुकेश कुमार झा और सुधीर कुमार शामिल हैं।
टीटीएस में परीक्षा में कदाचार करते पकड़े गये थे पुलिसकर्मी
टीटीएस जमशेदपुर में 16 फरवरी को आयोजित द्वितीय पाली पीटीएस प्रशिक्षण के पेपर 7 (मैनेजमेंट ह्यूमन बिहेवियर एंड एटीट्यूड विषय) के दौरान केंद्र अधीक्षक डीएसपी जयश्री कुजुर ने कुल 28 पुलिसकर्मियों को कदाचार करते हुए पकड़ा था. जिसके बाद आईजी ट्रेनिंग ने इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ इनके संबंधित जिला और इकाई में डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग प्रारंभ करने का आदेश दिया है।