झारखंड:CM हेमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद पिंटू से ईडी की पूछताछ जारी, गिरफ्तारी संभव
ईडी की टीम ने इलिगल माइनिंग व माइनिंग लीज आवंटन और मनी लांड्रिंग मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया एडवाइजर अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से पूछताछ जारी है। संभावना है कि उनकी कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है।
रांची। ईडी की टीम ने इलिगल माइनिंग व माइनिंग लीज आवंटन और मनी लांड्रिंग मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया एडवाइजर अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से पूछताछ जारी है। संभावना है कि उनकी कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है।
यह भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी कैबिनेट में फेरबदल, बाबुल सुप्रियो समेत नौ नये मिनिस्टर ली शपथ
ईडी ने एक अगस्त को पिंटू पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने 15 दिनों की मोहलत मांगी थी। ईडी ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया तो बुधवार को वह खुद ही ईडी के ऑफिस पहुंच गये। ईडी के अफसरों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। इस बात की आशंका जताई जा रही कि पूछताछ के बाद देर शाम तक ईडी उन्हें अरेस्ट कर सकती है।
पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद अब अभिषेक
ईडी ने पिछले जुलाई में इसी तरह ईडी ने सीएमहेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया था। दिन भर चली पूछताछ के बाद ईडी ने पंकज मिश्रा को अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें होटवार जेल भेज दिया गया था। बाद में ईडी ने पंकज मिश्रा को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया। ईडी पंकज मिश्रा को दो बार रिमांड पर ले चुकी है। फिलहाल तबीयत खराब होने के कारण पंकज मिश्रा का रांची रिम्स में इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर है। वह कई बीमारियों का शिकार बताया जा रहा है।
ऐसे आया पंकज, दाहू, बच्चू व अभिषेक का नाम
पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद ईडी को दाहू यादव और बच्चू यादव के बारे में पता चला था। ईडी ने दोनों को पूछताछ के लिए तलब कर रखा है। इन दोनों पर आरोप है कि पंकज मिश्रा के ब्लैक बिजनस में पार्टनर हैं। पंकज के हर गोरखधंधे में इन्होंने पूंजी निवेश कर रखा है। पिछले दिनों ईडी ने जब साहिबगंज में छापेमारी की तो बड़े पैमाने पर इलिगल माइनिंग की जानकारी मिली थी। यहां तक कि जिस पानी के जहाज से तस्करी की जा रही थी, उसे ईडी ने सीज कर लिया था। उसी दौरान सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया एडवाइजर अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के बारे में ईडी को जानकारी मिली। ईडी ने अभिषेक को पूछताछ के लिए बुलाया। उसने 15 दिनों की मोहलत मांगी, पर ईडी ने समय नहीं दिया। अंतत: उसे खुद ईडी के पास चलकर आना पड़ा। संभव है कि पंकज की तरह अभिषेक को भी ईडी अरेस्ट कर ले।
हेमंत के खासमखास हैं पंकज व अभिषेक
पंकज मिश्रा और अभिषेक प्रसाद पिंटू सीएम हेमंत सोरेन के दाएं-बायें हाथ की तरह माने जाते हैं। इन दोनों ईडी की गिरफ्त में आने के बाद सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें भी भविष्य में बढ़ने की संभावना है। सीएम हेमंत सोरेन झारखंड के खान विभाग के मंत्री भी हैं। और पूरा मामला अवैध खनन से ही जुड़ा हुआ है। विपक्षी दल भाजपा का बार बार यही आरोप है कि मुख्यमंत्री अपने चहेतों के जरिए इलिगल माइनिंग और मनी लांड्रिंग के धंधे में शामिल हैं। सीएम की तमाम सफाई के बावजूद जिस तरह उनके नजदीकी लोग ईडी के हत्थे चढ़ रहे हैं, उससे कहा जा सकता है कि ईडी अब बहुत आगे पहुंच चुकी है।
पूजा सिंघल से भी जुड़े हैं तार
इलिगल माइनिंग, माइनिंग लीज आवंटन और मनी लांड्रिंग के इस पूरे खेल में आइएएस पूजा सिंघल का नाम तेजी से उछला है। पूजा सिंघल इस समय जेल में हैं। पूजा सिंघल वहीं अफसर हैं जो हेमंत सोरेन की सरकार में खान विभाग की सचिव रह चुकी हैं। लूट का यह पूरा खेल जो हुआ है, उनके ही कार्यकाल में हुआ है। इसलिए अभी जो लोग ईडी के हत्थे चढ़ रहे हैं, उनका सीधा कनेक्शन उनसे से भी जाकर जुड़ रहा है।