झारखंड: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार, ट्वीट कर कहा- पहले से अच्छा महसूस कर रहा हूँ
कोरोना संक्रमित झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के हेल्थ में तेजी में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने स्वयं ट़वीट कर इसकी जानकारी शेयर करते हुए कहा कहा कि वे कल से बेहतर महसूस कर रहे हैं।
रांची। कोरोना संक्रमित झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के हेल्थ में तेजी में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने स्वयं ट़वीट कर इसकी जानकारी शेयर करते हुए कहा कहा कि वे कल से बेहतर महसूस कर रहे हैं।
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ट्वीट कर लिखा- आप सभी के प्रार्थना , दुआओं व आशीर्वाद से, कल से ही मेरे स्वास्थ में बहुत सुधार हुआ है। मेडिका के डॉक्टरों के देख रेख में पहले से अच्छा महसूस कर रहा हूँ। आप सभी के स्नेह एवं आशीष की शक्ति से बहुत जल्द मैं आप सभी के मध्य आऊँगा।उन्होंने लोगों से किसी प्रकार की भ्रामक सूचना से बचने की अपील भी की है। कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद शिक्षा मंत्री का रांची के मेडिका हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, एमएलए मथुरा महतो, अंबा प्रसाद, दीपिका पांडेय सिंह, शशिभूण महतो, सीपी सिंह समेत अन्य भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि वे सभी कोरोना को मात दे चुके हैं। दो दिन पहले ही कोरोना संक्रमण को हराने के बाद मिनिस्टर हाजी हुसैन का निधन हो गया है।