Jharkhand: पश्चिमी सिंहभूम में पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर, नक्सली एरिया कमांडर मारा गया
झारखंड में खूंटी, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम जिले की बोर्डर पर ट्राई जंक्शन एरिया में सुरक्षा बलों से एनकाउंटर में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर बुधराम मुंडा मारा गया है। घटनास्थल ट्राई जंक्शन एरिया में पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला पुलिस स्टेशन एरिया के बलियाडीह व नवादा गांव में है। यह घोर जंगली क्षेत्र है, जो पहले नक्सलियों का सुरक्षित क्षेत्र था।
- 10 लाख के इनामी अमित मुंडा के दस्ते का सदस्य है मारा गया एरिया कमांडर बुधराम मुंडा
चाईबासा। झारखंड में खूंटी, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम जिले की बोर्डर पर ट्राई जंक्शन एरिया में सुरक्षा बलों से एनकाउंटर में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर बुधराम मुंडा मारा गया है। घटनास्थल ट्राई जंक्शन एरिया में पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला पुलिस स्टेशन एरिया के बलियाडीह व नवादा गांव में है। यह घोर जंगली क्षेत्र है, जो पहले नक्सलियों का सुरक्षित क्षेत्र था।
लोकसभा चुनाव 2024 के आलोक में सूचना प्राप्ति के क्रम में चाईबासा पुलिस,खूँटी पुलिस एवं CoBRA 209 के संयुक्त अभियान के दौरान कराईकेला थानान्तर्गत बलियाडीह एवं नवादा गाँव के जंगली/पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों के जवाबी कार्रवाई/ मुठभेढ़ के पश्चात सर्च के दौरान एक भाकपा(माओ0)..1/3 pic.twitter.com/Iu9IsHvv91
— Chaibasa Police (@ChaibasaPolice) May 23, 2024
एनकाउंटर के बाद सुरक्षा बलों ने घोर जंगली क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें सुरक्षा बलों ने एक नाइन एमएम की पिस्टल, दो मैगजीन, दो कारतूस, एक पिस्टल पाउच, एसएलआर के 134 कारतूस, दो मैगजीन, एक पाउच, तीन वाकी-टाकी सेट, दो रेडियो, एक नक्सली वर्दी, दो कैप व दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया है। एनकाउंटर अन्य माओवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
कुख्यात नक्सलियों की सूचना पर गठित ज्वाइंट टीम ने की कार्रवाई
झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर ने बताया है कि लोकसभा चुनाव में विधि व्यवस्था बनाए जाने के क्रम में सूचना मिली कि प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादियों के इनामी अमित मुंडा, चमन उर्फ लंबू व प्रभात उर्फ मुखिया अपने दस्ता सदस्यों के साथ ट्राई जंक्शन क्षेत्र में भ्रमणशील है। ये नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।चुनाव के दौरान संवेदनशीलता को देखते हुए उक्त सूचना के सत्यापन के लिए पश्चिमी सिंहभूम पुलिस, खूंटी पुलिस व कोबरा 209 बटालियन की टीम को ज्वाइंट ऑपरेशन में लगाया गया। सुरक्षा बलों का ऑपरेशन 22 मई की रात में शुरू हुआ।
पहाड़ी एवं घने जंगलो का लाभ लेते हुए भाग खड़े हुए । बरामद शव एवं सामानो के साथ विधि-सम्मत् अग्रतर कार्रवाई की जा रही है ।..3/3@CEOJharkhand @JharkhandPolice @Lathkar_IPS @amolhomkar_IPS @DIGKOLHAN @DC_Chaibasa
— Chaibasa Police (@ChaibasaPolice) May 23, 2024
ऑपरेशन में गुरुवार की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे पश्चिमी सिंहभूम के कराईकेला पुलिस स्टेशन एरिया के बलियाडीह व नवादा गांव के जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने अपनी सुरक्षा में जवाबी कार्रवाई शुरू की।यह एनकाउंटर 15 से 20 मिनट तक चला। सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली दस्ते के सदस्य पहाड़ व घने जंगल का लाभ लेते हुए भाग खड़े हुए।फायरिंग समाप्त होने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें एक माओवादी का बॉडी बरामद किया गया। विश्वस्त व जानकार सूत्रों ने सत्यापन के क्रम में मृतक की पहचान माओवादी बुधराम मुंडा के रूप में की है।