झारखंड: चतरा में अफीम खरीदने आये चार इंटर स्टेट तस्कर अरेस्ट, डेढ़ किलो अफीम बरामद, कार जब्त
चतरा पुलिस ने चार इंटर स्टेट अफीम तस्करों को अरेस्ट किया है। तस्करों में एक बिहार का तथा शेष तीन झारखंड के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। पुलिस ने तस्करों के पास से डेढ़ किलो अफीम बरामद कर तस्करी में प्रयुक्त लक्जरी कार जब्त किया है।
चतरा। पुलिस ने चार इंटर स्टेट अफीम तस्करों को अरेस्ट किया है। तस्करों में एक बिहार का तथा शेष तीन झारखंड के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। पुलिस ने तस्करों के पास से डेढ़ किलो अफीम बरामद कर तस्करी में प्रयुक्त लक्जरी कार जब्त किया है। एसपी ऋषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसीडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस रेड के दौरान उक्त सफलता मिली है।
एसडीपीओ ने बताया कि अरेस्ट किये गये तस्करों में बिहार के मोतीहारी जिले के तुरगौलिया पुलिस स्टेशन एरिया के बिजुलपुर निवासी त्रिभुवन मिश्रा के पुत्र हीराचंद मिश्रा, गुमला जिला के सिसई पुलिस स्टेशन एरिया के असरोसल गांव निवासी स्वर्गीय जगदत्त सिंह का पुत्र संजय कुमार सिंह, सिमडेगा जिले के सलडेगा-कुम्हारटोली निवासी स्वर्गीय बुधनाथ महतो का पुत्र आलम महतो और चतरा जिले के लावालौंग पुलिस स्टेशन एरिया के खापरमहुआ गांव निवासी रामनाथ गंझू का पुत्र दिनेश गंझू शामिल है।
मोतिहारी, गुमला और सिमडेगा के उक्त तीनों युवक पंजाब में रहकर साथ काम करते थे। तीनों युवक कार (पीबी 08 इएच-5278) से अफीम खरीदने के लिए लावालौंग आये थे। वहां उनका संपर्क दिनेश गंझू से हुआ। दिनेश ने डेढ़ किलो अफीम खरीदवाया और अफीम खरीदने के लिए ये लोग हंटरगंज जा रहे थे। इसी क्रम में इसकी जानकारी एसपी को मिली। उसके बाद संघरी घाटी पर वाहनों की चेक्ंग अभिान में ये पकड़े गये।