झारखंड: CM हेमंत सोरेन की बहन के शादी में नेमरा पहुंचे गवर्नर व चीफ जस्टिस, मिनिस्टर, MLA व  लीडर्स का जुटान

सीएम हेमंत सोरेन की बहन आशा सोरेन के शादी समारोह में मंगलवार को गवर्नर रमेश बैस, चीफ जस्टिस डा रवि रंजन सहित स्टेट के मिनिस्टर्स, एमएलए, सीनीयर अफसर पक्ष-विपक्ष के नेता व गणमान्य लोग शामिल हुए। सभी गेस्ट सीएम के पैतृक गांव रामगढ़ जिला के बरलंगा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत नेमरा गांव पहुंचे थे।

झारखंड: CM हेमंत सोरेन की बहन के शादी में नेमरा पहुंचे गवर्नर व चीफ जस्टिस, मिनिस्टर, MLA व  लीडर्स का जुटान

रामगढ़। सीएम हेमंत सोरेन की बहन आशा सोरेन के शादी समारोह में मंगलवार को गवर्नर रमेश बैस, चीफ जस्टिस डा रवि रंजन सहित स्टेट के मिनिस्टर्स, एमएलए, सीनीयर अफसर पक्ष-विपक्ष के नेता व गणमान्य लोग शामिल हुए। सभी गेस्ट सीएम के पैतृक गांव रामगढ़ जिला के बरलंगा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत नेमरा गांव पहुंचे थे।

झारखंड: सिमडेगा एसपी डा. शम्स तबरेज के खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई, पुलिस हेडक्वार्टर ने गवर्नमेंट से की अनुशंसा

सीएम हेमंत सोरेन खुद ही गेस्ट व बरातियों का स्वागत किया

गवर्नर रमेश बैस व झारखंड के चीफ जस्टिस शादी समारोह में शामिल होने शाम को सीएम के पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। सीएम ने स्वयं ही गवर्नर व चीफ जस्टिस का स्वागत किया। गवर्नर व चीफ जस्टिस ने सीएम की बहन आशा सोरेन को सुखद दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं। संथाली परंपरा व रीति-रिवाज से शादी की रस्में हुईं।

बोकारो जिले के बालाडीह स्थित झोपड़ो गांव से देर रात बरात आई। सीएम हेमंत सोरेन खुद ही बरातियों का स्वागत किया। सीएम के पिता राज्य सभा सांसद शिबू सोरेन, भाई एमएलए बसंत सोरेन, माता रूपी सोरेन व पत्नी कल्पना सोरेन ने भी सभी बरातियों का स्वागत किया। 

नेमरा गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया
सीएम की बहन की शादी के अवसर पर नेमरा गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है। आकर्षक साज-सज्जा, लाइटिंग के साथ-साथ नेमरा गांव में गाड़ियों की पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। शादी के दिन नेमरा तथा आसपास के ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। नेमरा पहुंचे मेहमानों ने हेमंत सोरेन से भेंटकर उन्हें इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। सुबह से ही सीएम व उनकी पत्नी कल्पना सोरेन सहित परिवार के अन्य सदस्यगण शादी समारोह के अवसर पर सभी रस्मो- रिवाज को पारंपरिक ढंग से निभाते दिखे। सुबह से ही सीएम के नेमरा स्थित पैतृक घर पर मेहमानों का आने-जाने का तांता लगा रहा।

झारंखंड के मिनिस्टर रामेश्वर उरांव,आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख,  श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, एक्स सीएम मधु कोड़ा, कांग्रेस प्रसिडेंट राजेश ठाकुर, राजमहल के एमपी विजय हांसदा, एमएलए ममता देवी, अंबा प्रसाद, चीफ सेकरटेरी सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार, सचिव सुनील कुमार के प्रवीण टोप्पो, अबू बकर सिद्दकी, रांची डीसी रांची छवि रंजन, लातेहार के डीसी अबू इमरान, हजारीबाग के डीआइजी नरेंद्र कुमार सिंह के अलावा स्टेट के कई आला अफसर, सहित कई लोग पहुंचे। रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा व  एसपी प्रभात कुमार पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के साथ सुरक्षा-व्यवस्था देखरेख में लगे थे।