धनबाद: आरोग्य भारती की प्रांतीय योजना बैठक, अगले एक वर्ष की योजनाओं पर चर्चा

आरोग्य भारती की प्रांतीय योजना बैठक में संगठन विस्तार व अगले एक वर्ष की योजनाओं पर चर्चा हुई। दीप प्रज्वलन,धनवंतरी वंदन, स्वागत एवम परिचय सत्र से कार्यक्रम की शुरूआत हुई।

धनबाद: आरोग्य भारती की प्रांतीय योजना बैठक, अगले एक वर्ष की योजनाओं पर चर्चा

धनबाद।आरोग्य भारती की प्रांतीय योजना बैठक में संगठन विस्तार व अगले एक वर्ष की योजनाओं पर चर्चा हुई। दीप प्रज्वलन,धनवंतरी वंदन, स्वागत एवम परिचय सत्र से कार्यक्रम की शुरूआत हुई।

झारखंड: CM हेमंत सोरेन की बहन के शादी समारोह में नेमरा पहुंचे गवर्नर व चीफ जस्टिस, दीं शुभकामनाएं, मिनिस्टर, MLA व  लीडर्स का जुटान

अरोग्य भारती के धनबाद जिला की संरक्षक रमा सिन्हा के आवासीय कार्यालय निर्मला कुंज कार्मिक नगर में संपन्न हुई बैठक में बतौर चीफ गेस्ट अखिल भारतीय आरोग्य भारती के संगठन सचिव डॉ अशोक वार्ष्णेय उपस्थित हुए। वार्ष्णेय ने संगठन का विस्तार,स्वस्थ जीवन शैली, स्वयं को स्वस्थ रखते हुए परिवार को स्वस्थ कैसे रखें आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला , राज्य के विभिन्न जिलों से आए हुए जिला प्रतिनिधियों से अगले एक वर्ष की योजनाओं पर चर्चा की और उसका वृत्त लिए। 

बैठक में प्रांत के सचिव डॉ देवेंद्र तिवारी, सह सचिव जयप्रकाश नारायण सिंह एवं राज्य के विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष ,सचिव एवं प्रांत कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित हुए। दो सत्रों में बैठक हुई।प्रथम सत्र में प्रांतीय योजना बैठक एवं द्वितीय सत्र में जिला महानगर और खंड कार्यकारिणी की बैठक हुई।
उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि मनुष्य अपने जीवन शैली के कारण बीमारियों को आमंत्रण दे रहे है। कोरोना काल खंड में लोगों ने जाना कि स्वयं को स्वस्थ रहने के लिए यदि अपने जीवन शैली में सुधार करे तो बीमामारियां हमसे दूर रहेगी और हम सब स्वस्थ जीवन जी सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि हम सूर्योदय से पहले उठे,गरम भोजन का सेवन करे, व्यायाम करें, काढ़ा हल्दी दूध आदि का सेवन करे तो स्वस्थ रहेंगे।आरोग्य भारती संगठन का विस्तार करते हुए लोगो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य सेवा भाव से करेंगे।