झारखंड: लॉ की पढ़ाई पढ़ेंगे IPS अनुराग गुप्ता, LLB करने के लिए गवर्नमेंट से मांगी इजाजत
झारखंड कैडर के 1990 बैच के आइपीएस अफसर व एडीजी ट्रेनिंग अनुराग गुप्ता अब बैचलर आफ लेजिस्लेटिव ला (एलएलबी) की पढ़ाई करेंगे। वे रांची स्थित इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड फाइनेंसियल एनालिसिस आफ इंडिया (इक्फाई) यूनिर्वसिटी में पार्ट टाइम क्लास कर एलएलबी की पढ़ाई पूरी करेंगे। इसके लिए उन्होंने स्टेट गवर्नमेंट को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है।
रांची। झारखंड कैडर के 1990 बैच के आइपीएस अफसर व एडीजी ट्रेनिंग अनुराग गुप्ता अब बैचलर आफ लेजिस्लेटिव ला (एलएलबी) की पढ़ाई करेंगे। वे रांची स्थित इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड फाइनेंसियल एनालिसिस आफ इंडिया (इक्फाई) यूनिर्वसिटी में पार्ट टाइम क्लास कर एलएलबी की पढ़ाई पूरी करेंगे। इसके लिए उन्होंने स्टेट गवर्नमेंट को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: सरयू राय ने ADG अनुराग गुप्ता को आरोप मुक्त किये खड़ा किया सवाल,कहा- चलता था अवैध फोन टैपिंग का ऑफिस
हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप में थे छह माह सस्पेंड
एडीजी अनुराग गुप्ता लगभग 26 महीने तक हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप में सस्पेंड थे। कानूनी-दाव पेंच में उलझे हुए थे। अब आइपीएस अनुराग गुप्ता ने लॉ की पढ़ाई का निर्णय लिया है। संभव है कि वर्ष 2025 में रिटायरमेंट के बाद वे वकालत करने लगे। मूलत: रूप से पंजाब के रहने वाले अनुराग गुप्ता ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद UPSC की एग्जाम पास की।
डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग के दौरान नहीं मिली मदद
अनुराग गुप्ता पर राज्यसभा चुनाव-2016 में हार्स ट्रेडिंग का आरोप लगा और उनके खिलाफ डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग शुरू हुई, तब वे राज्य सरकार को लगातार पत्राचार कर एक सरकारी पदाधिकारी की मांग करते रहे। उन्होंने विभाग को बताया था कि उन्हें विभागीय कार्रवाई के कानूनी पहलुओं की बहुत जानकारी नहीं है, इसलिए उनका पक्ष रखने व उन्हें सहयोग करने के लिए एक सरकारी पदाधिकारी दिया जाय। उन्हें सहयोग तो नहीं मिला बावजूद वे सभी आरोपों से मुक्त हो गये। अनुराग गुप्ता पर लगे आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी है।
अब डीजी बनेगें अनुराग गुप्ता
एडीजी अनुराग गुप्ता बहुत जल्द ही डीजी रैंक में प्रमोट होंगे। इसकी प्रक्रिया राज्य सरकार के स्तर पर शुरू हो गई है। प्रमोशन के बाद उनके नव पदस्थापन पर भी विचार हो सकता है। 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता निलंबन मुक्त होने के बाद एडीजी प्रशिक्षण के पद पर पदस्थापित हैं। इनके जूनियर 1991 बैच के आइपीएस अधिकारी ए. नटराजन की रिटायरमेंट के बाद डीजी का पद खाली हो चुका है। इसलिए जल्द ही डीजी रैंक में प्रोन्नति होने वाली है। हार्स ट्रेडिंग मामले में झारखंड सरकार ने अनुराग गुप्ता को 14 फरवरी 2020 को सस्पेंड कर दिया था। सस्पेंड रहने और डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग चलने के चलते प्रोमोशन नहीं हुई थी।