Jharkhand : शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के देवघर और दुमका ठिकानों पर इनकम टैक्स सर्वे
झारखंड के बड़े शराब बिजनसमैन योगेंद्र तिवारी के दुमका व देवघर ठिकाने पर इनकम टैक्स का सर्वे दूसरे दिन भी जारी है। बिजनसमैन के दुमका स्थित मैहर गार्डन होटल सह विवाह भवन में मंगलवार रात से ही इनकम टैक्स की टीम का सर्वे चल रहा है।
रांची। झारखंड के बड़े शराब बिजनसमैन योगेंद्र तिवारी के दुमका व देवघर ठिकाने पर इनकम टैक्स का सर्वे दूसरे दिन भी जारी है। बिजनसमैन के दुमका स्थित मैहर गार्डन होटल सह विवाह भवन में मंगलवार रात से ही इनकम टैक्स की टीम का सर्वे चल रहा है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: पलामू में TSPC उग्रवादियों ने पांच ट्रैक्टर में लगाई आग, 14 लाख का नुकसान
बताया जाता है कि दुमका में इनकम टैक्स की 15 सदस्यीय टीम के द्वारा योगेंद्र तिवारी के मैहर गार्डन होटल सह विवाह भवन में जांच की जा रही है। आईटी की की टीम मंगलवार शाम को दुमका पहुंची थी। आइटी की यह टीम देवघर और धनबाद से आयी हुई है। टीम मंगलवार रात से ही कागजातों को खंगाल रही है। बुकिंग और प्रोपर्टी से संबंधित कागजातों को खंगाला गया
बताया जाता है कि देवघर व दुमका में इनकम टैक्स की टीम बुकिंग और प्रोपर्टी से संबंधित कागजातों को खंगाल रही है। तिवारी ग्रुप के अन्य बिजनस से भी जुड़े दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है। देवघर में आठ मेंबर की इनकम टैक्स की टीम व दुमका में 15 सदस्यीय टीम जांच में जुटी है।
बैंक अकाउंट और बुकिंग का हुआ मिलान
बताया जाता है कि देवघर व धुमका के होटल तथा रोलिंग मिल से जुड़े बैंक अकाउंट की जांच की गयी। होटल एवं मैहर गार्डेन में कितनी बुकिंग हुई। कितने का ट्रांजेक्शन हुआ, इस बात की जांच की गयी। बताया जाता है कि मैहर गार्डेन के डायरेक्टर योगेंद्र तिवारी एवं उनके भाई अमित तिवारी हैं। एक कंपनी में संतोष मंडल भी डायरेक्टर हैं। तीनों में से कोई डायरेक्टर देवघर में नहीं थे।
भवानी रोलिंग मिल में भी छानबीन
तिवारी ब्रदर्स के देवघर स्थित भवानी रोलिंग मिल में भी दोपहर में ही इनकम टैक्स की टीम पहुंची है। टीम जांच कर रही है। आइटी टीम स्टॉक पंजी, कैश बुक, बिजनेस से संबंधित अन्य दस्तावेजों को खंगाल रही है।
तिवारी ब्रदर्स से इससे पहले ईडी भी एकबार पूछताछ कर चुकी है। दोनों से से सिंडिकेट के साथ मिलकर शराब कारोबार पर कब्जा जमाने के मामले में पूछताछ की गई थी। इस मामले में उनकी भूमिका की जांच अभी भी चल रही है।