झारखंड: राजमहल मानिकचक फेरी सर्विस की एलसीटी जहाज गंगा में पलटी , आठ ट्रक व दो लोग लापता
राजमहल मानिकचक( पश्चिम बंगाल) फेरी सर्विस की एक एलसीटी जहाज सोमवार की देर शाम मानिकचक फेरी घाट के निकट पलट गई। इसमें आठ ट्रक व हाइवा समेत सहित 16 लोगों के डूब गये। राहत व बचाव कार्य के बाद 14 लोगों को निकाल लिया गया है। आठ वाहन व दो लोगों के डुबने की आशंका जताई जा रही है।
रांची। राजमहल मानिकचक( पश्चिम बंगाल) फेरी सर्विस की एक एलसीटी जहाज सोमवार की देर शाम मानिकचक फेरी घाट के निकट पलट गई। इसमें आठ ट्रक व हाइवा समेत सहित 16 लोगों के डूब गये। राहत व बचाव कार्य के बाद 14 लोगों को निकाल लिया गया है। आठ वाहन व दो लोगों के डुबने की आशंका जताई जा रही है।
बताया जाता है कि शाम को राजमहल फेरी घाट से उक्त एलसीटी जहाज मानिकचक के लिए रवाना हुई थी। जहाज में नौ भारी वाहन सहित दो दर्जन से अधिक पैसेंजर सवार थे। मानिकचक फेरी घाट पहुंचने के क्रम में एलसीटी का संतुलन बिगड़ने से आट बड़े वाहन गंगा में विलीन हो गये। एक ट्रक ड्राइवर और एक ट्रक खलासी लापता बताया जा रहा है।मानिकचक फेरी घाट में जहाज अनलोड करने के क्रम में एक 14 चक्का ट्रक उतारा जा रहा था। इस दौरान जहाज का संतुलन बिगड़ गया. और जहाज पलट गया। जहाज पर लदा एक ट्रक छोड़ शेष गंगा में बह गया।
बताया जाता है कि मानिकचक फेरी घाट पहूंचने के क्रम में तेज बहाव के कारण एलसीटी जहाज पलट गई। इसमें आठ बड़े वाहन सहित कई पैसेंजर पानी में गिर गये। एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। घटना के बाद पुलिस व लोकल लोगों ने खोजबीन कर छह लोगों को पानी से बाहर निकाला। आठ लोग खुद तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। एक ट्रक ड्राइवर और एक ट्रक खलासी के डूबे होने की आशंका जताई जा रही है।घटना में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज हेतु मानिकचक व मालदा के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है।घटना की सूचना पाकर पश्चिम बंगाल के मालदा डीएम आर मित्र, जिला सभापति गौर चंद्र मंडल, एसपी आलोक रजाड़िया, मानिकचक ओसी गौतम चौधरी, राजमहल ओसी चिरंजीत प्रसाद, मानिकचक एमएलए मतिउर आलम मौके पर पहुंच छानबीन की।