अमेरिका: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की नई कैबिनेट का ऐलान, पोम्पिओ की जगह एंटनी होंगे विदेश मंत्री
मेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी नई कैबिनेट की घोषणा कर दिया है। एक्स यूएस प्रसिडेंट बराक ओबामा के समय के राजनयिक एंटनी ब्लिंकन को विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। बाइडन ने जेक सुलिवन को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है। अलेजांद्रो मेयरकास को आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है।
- बराक ओबामा के समय के राजनयिक रही हैं एंटनी ब्लिंकन
वाशिंगटन।अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी नई कैबिनेट की घोषणा कर दिया है। एक्स यूएस प्रसिडेंट बराक ओबामा के समय के राजनयिक एंटनी ब्लिंकन को विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। बाइडन ने जेक सुलिवन को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है। अलेजांद्रो मेयरकास को आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है।
बाइडन 20 जनवरी को कार्यभारत ग्रहण करेंगे। उन्होंने अपनी कैबिनेट की रूपरेखा अभी से तैयार करना शुरू कर दिया है। बाइडन प्रशासन में 58 वर्षीय ब्लिंकेन अमेरिका के विदेश मंत्री होंगे। ट्रंप प्रशासन में इसकी जिम्मेदारी माइक पोम्पिओ के ऊपर है। ब्लिंकन विदेश मंत्रालय में 20 जनवरी के बाद पोम्पिओ का स्थान ग्रहण करेंगे। ब्लिंकन एक्स प्रसिडेंट बराक ओबामा के कार्यकाल में उनके प्रशासन का हिस्सा रह चुके हैं। 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में ब्लिंकन बाइडन के विदेश नीति के सलाहकार भी हैं। ब्लिंकन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे अपने काम को एक मिशन की तरह लेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारियों को बाखूबी निभायेंगे।
जेक सुलिवन होंगे बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
जेक सुलिवन को बाइडन ने सुलिवन को अपना एनएसए नियुक्त किया है। अमेरिकी प्रशासन ने एनएसए की प्रमुख भूमिका रहती है। देश की सुरक्षा में इसकी प्रमुख जिम्मेदारी होती है। सुलविन ने अपनी नियुक्ति के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि जो बाइडन ने उन्हें सिखाया है कि देश की सुरक्षा कैसे की जाती है। सुलिवन ने कहा कि बतौर एनएसए वह हर उपाय करेंगे, जिससे अमेरिका सुरक्षित रहे।अलेजांद्रो मेयरकस को अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी मिलेगी। मौजूदा समय में अमेरिका में आंतरिक सुरक्षा काफी अहम है। खासकर तब जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के समय अश्वेत आंदोलन काफी हिंसक हो गया था। ऐसे में अमेरिका की आंतरिक सुरक्षा एक बड़ी चुनौती होगी। मेयरकस का फैमिली अमेरिका में बतौर रिफ्यूजी रहा है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद बाइडन ने वादा किया था कि उनका मंत्रिमंडल अमेरिका की तरह दिखेगा। बाइडन ने कहा था कि देश के आधुनिक इतिहास में सबसे विविध होगा।