झारखंड: लातेहार चार नक्सली अरेस्ट, लेवी के चार लाख से अधिक रुपये समेत अन्य सामान बरामद
लातेहार पुलिस ने भाकपा माओवादी के तीन सदस्यों तथा टीपीसी के एक उग्रवादी को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उग्रवादियों के पास से लेवी के चार लाख 48 हजार 500 रूपये समेत अन्य सामान बरामद किये हैं।एएसपी ऑपरेशन विपुल पांडेय एसपी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।
लातेहार। लातेहार पुलिस ने भाकपा माओवादी के तीन सदस्यों तथा टीपीसी के एक उग्रवादी को अरेस्ट किया है।पुलिस ने उग्रवादियों के पास से लेवी के चार लाख 48 हजार 500 रूपये समेत अन्य सामान बरामद किये हैं।एएसपी ऑपरेशन विपुल पांडेय एसपी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।
पुलिस गिरफ्त में आये भाकपा माओवादी सदस्यों में उपेंद्र यादव (मनिका पसांगन), निरंजन यादव (कढीमा दानापुर) एवं योगेंद्र यादव (रेहड़ा लातेहार) तथा टीपीसी का एक्टिव मेंबर अभिनंदन सिंह शामिल है। एएसपी ने बताया कि एसपी प्रशांत आनंद को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार पुलिस स्टेशन एरिया उदयपुर चौक के पास कुख्यात माओवादी छोटू खरवार के दस्ते के लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर भाकपा माओवादी के तीन सदस्यों को अरेस्ट कर लिया। माओवादियों के पास से तीन लाख 48 हजार 500 रूपये लेवी की राशि, माओवादी पर्चा, एक बाइक, छह मोबाइल फोन, सात एटीएम तथा सात बैंक अकाउंट बरामद किया गया है। नक्सली उपेंद्र यादव पर मनिका पुलिस स्टेशन एरिया में आर्म्स एक्ट व 17 सीएलएक्ट के तहत चार मामला दर्ज है। योगेंद्र यादव के खिलाफ लातेहार पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है।
एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी का एक्टिव मेंबर अभिनन्दन सिंह को बतातखुर्द से गिरफ्तार किया गया।एएसपी श्री पांडेय ने बताया कि अभिनन्दन सिंह के पास से लेवी की राशि एक लाख रूपये व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। अभिनन्दन प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी का एक्टिव मेंबर है। लगातार लेवी को लेकर कई ठेकेदारों को धमकी दे रहा था। अभिनंदन के खिलाफ भी लातेहार पुलिस स्टेशन एरिया में आर्म्स एक्ट व 17 सीएलएएक्ट के तहत मामला दर्ज है। पुलिस रेड में इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, एसआइ रंजीत राम, सरज कुमार, जमील अंसारी, आशुतोष यादव, पवन कुमार दास, एएसआइ निर्मल बैग व सैट के आर्म्स जवान शामिल थे।