झारखंड: देवघर फायरिंग मामले में जिलाबदर बाबा परिहस्त सहित नौ क्रिमिनल अरेस्ट, आर्म्स व कारतूस जब्त
बाबा नगरी देवघर में आठ नवंबर को दिल मांगे मोर ढाबा के संचालक सह जमीन कारोबारी कर्णकोल निवासी पप्पू ठाकुर पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना जिलाबदर जितेंद्र कुमार उर्फ बाबा परिहस्त को समेत नौ को अरेस्ट किया गया है। बाबा परिहस्त को धनबाद के मैथन से दबोचा गया। पुलिस ने बाबा व उसके गैंग के सदस्यों के पास से एक लोड देसी पिस्टल, एक लोडेड कट्टा, मैगजीन सहित दो देसी पिस्टल, एक देसी सिक्सर, एक पीतल जैसे डमी गन, आठ जिंदा कातूस, एक चार पहिया वाहन (थार) व मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
देवघर। बाबा नगरी देवघर में आठ नवंबर को दिल मांगे मोर ढाबा के संचालक सह जमीन कारोबारी कर्णकोल निवासी पप्पू ठाकुर पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना जिलाबदर जितेंद्र कुमार उर्फ बाबा परिहस्त को समेत नौ को अरेस्ट किया गया है। बाबा परिहस्त को धनबाद के मैथन से दबोचा गया। पुलिस ने बाबा व उसके गैंग के सदस्यों के पास से एक लोड देसी पिस्टल, एक लोडेड कट्टा, मैगजीन सहित दो देसी पिस्टल, एक देसी सिक्सर, एक पीतल जैसे डमी गन, आठ जिंदा कातूस, एक चार पहिया वाहन (थार) व मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: नगर निकाय चुनाव की तैयारी पूरी, दिसंबर में हो सकता है वोटिंग, चुनाव आयोग की घोषणा शीघ्र
दिनांक 08.11.22 को कुंड थाना अंतर्गत अपराधियों द्वारा दिल मांगे मोर ढाबा होटल के समीप किये गये फायरिंग में 07 अभियुक्त गिरफ्तार। pic.twitter.com/he6ZfkUnxr
— Deoghar Police (@DeogharPolice) November 12, 2022
एसपी सुभाष चंद्र जाट ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। मौके पर टाउन इंस्पेक्टर रतन कुमार भी मौजूद थे। एसपी ने बताया कि बाबा परिहस्त को उसके दो साथियों के साथ बिहार के आरा व धनबाद पुलिस के सहयोग से मैथन से अरेस्ट किया है। बाबा अपने दो साथियों राहुल मिश्रा व अंकित झा के साथ थार जीप से कोलकाता भागने के फिराक में था। बकौल एसपी बाबा व उसके दोनों साथियों को मंगलवार को कर्णकोल के पास ढाबा संचालक पप्पू ठाकुर पर हुई फायरिंग के मामले में हुई है। बाबा गैंग पूर्व में प्पू ठाकुर से हुए पैसे के बंटवारे को लेकर रंगदारी की मांग रहा था। पप्पू ने पैसे देने से इनकार दिया। पप्पू को सबक सिखाने के लिए बाबा परिहस्त व उसके गैंग ने शहर में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग किया था।
एसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर इन्विस्टीगेशन में जुटी पुलिस ने बिलासी निवासी अभिषेख भारद्वाज, सलोनातांड़ निवासी ऋतिक सिंह व टाभाघाट निवासी आशुतोष कुमार देव को अरेस्ट कर पूछताछ किया। इनकी निशानदेही पर सरकंडा निवासी बीटन तूरी को दोबचा गया। बीटन ने पुलिस पूछताछ में फायरिंग में इस्तेमाल आर्म्स अपने घर में रखे होने की बात कही। पुलिस ने आर्म्स बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में संगठित गैंग के नौ क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने इन क्रिमिनलों के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल, एक लोडेड कट्टा, एक सिक्सर, एक देशी मैगजीन, एक स्टील मैगजीन, एक डमी गन , छह जिंदा कारतूस व थार जीप जब्त किया है।
देवघर पुलिस ने धनबाद पुलिस के सहयोग से बाबा परिहस्त के साथ लक्ष्मीपुर चौक निवासी राहुल मिश्रा उर्फ बिट्टू व शिवगंगा लेन निवासी अंकित झा उर्फ ब्रुसली को अरेस्ट किया। वहीं इसी मामले में कुंडा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने कोलकाता से बिलासी टाउन मोहल्ला निवासी अभिषेक भारद्वाज, सलौनाटाड़ निवासी रितिक सिंह, सरकंडा निवासी बीटन तुरी, रामपुर निवासी अमन सागर, टाभाघाट निवासी आशुतोष कुमार देव को अरेस्ट किया। बाबा को पनाह देने वाला आरा निवासी जितेंद्र सिंह को उसके घर से दबोचा गया।
मैथन में अरेस्टिंग के बाद बाबा व उसके पकड़े गये साथियों की निशानदेही पर श्रावणी मेला के दौरान शिवगंगा के एक शौचालय के चौकी के नीचे प्लास्टिक में मणि परिहस्त को छिपाकर रखने के लिए दिए दो आर्म्स के अलावा पप्पू ठाकुर मामले में छिपाकर रखे आर्म्स को बीटन तुरी के पास से बरामद किया गया।
पुलिस को मिलेगा रिवार्ड
एसपी ने बताया कि कांड के उद्भेन में देवघर पुलिस को कोलकाता, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, रांची, बक्सर, आरा की पुलिस का काफी सहयोग मिला। एसपी ने बताया कि जिले के पुलिस अफसर की मेहनत और अन्य राज्यों व जिले की पुलिस के सहयोग से कांड के उद्भेदन हुआ। पुलिस अफसर को रिवार्ड के लिए डीजीपी व जवानों को उनके लेवल पर पांच-पांच हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र रिवार्ड के रूप में दिया जायेगा।