झारखंड: नितिन गडकरी तीन अप्रैल को स्टेट के 2000 करोड़ के 25 NH प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन
नेशनल हाइवे की दो दर्जन प्रोजेक्ट का तीन अप्रैल को शिलान्यास व उद्घाटन होगा। सेंट्रल सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मिनिस्टर नितिन गडकरी ने ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा को भी आमंत्रित किया है।
रांची। नेशनल हाइवे की दो दर्जन प्रोजेक्ट का तीन अप्रैल को शिलान्यास व उद्घाटन होगा। सेंट्रल सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मिनिस्टर नितिन गडकरी ने ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा को भी आमंत्रित किया है।
उक्त कार्यक्रम को लेकर गडकरी ने अर्जुन मुंडा को चिट्ठी भी लिखी है। चिट्ठी के साथ गडकरी ने सभी प्रोजेक्टस के बारे में जानकारी भी दी है। उन्होंने अर्जुन मुंडा को आमंत्रित करते हुए बताया है कि झारखंड की इन योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास को लेकर तीन अप्रैल को 11 बजे सभी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुट जायेंगे।
योजनाओं का उद्घाटन
एनएच -114 ए- पर डबल लेन पेव्ड शोल्डर 32 किमी लंबाई
एनएच 143 ए पर घाघरा से गुमला तक मरम्मत कार्य 27 किमी
एनएच 75 ई पर 27.9 किमी में हाटगम्हरिया से जयंतगढ़ तक रोड की मरम्मत
महुलिया से बहरागोड़ा तक रोड 71.61 किमी
बीजू पाड़ा से कुरु तक 21 किमी में रोड को चार लेन का बनाना
कचहरी चौक रांची से पिस्का मोड़ होते हुए बीजू पाड़ा तक 34 किमी रोड की मरम्मत
पिस्का मोड़ से पलमा तक एनएच 23 पर 22.4 किमी रोड की फोर लेनिंग
बरही से हजारीबाग तक रोड निर्माण
योजनाओं का शिलान्यास
एनएच 23 पर 117 किमी पर पुल का निर्माण
एनएच 23 पर कोलेबिरा से सिमडेगा तक 36 किमी सड़क की मरम्मत, कल्वर्ट का पुर्ननिर्माण
एनएच 23 पर 39 किमी में रोड की मरम्मत और कल्वर्ट का पुर्ननिर्माण
एनएच 23 पर 155.7 किमी के पास नाला के ऊपर पुल निर्माण