झारखंड: गुमला में एक लाख का इनामी नक्सली अरेस्ट, आईइडी बम बनाने का सामान बरामद

गुमला पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन का एक्रटिव मेंबर व एक लाख का इनामी नक्सली राकेश उरांव उर्फ मानकी उरांव को अरेस्ट किया है। नक्सली को कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के मरवा गांव से पकड़ाया है। किशोर उरांव के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और एक गोली बरामद किया है। उसकी निशानदेही पर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है।

झारखंड: गुमला में एक लाख का इनामी नक्सली अरेस्ट, आईइडी बम बनाने का सामान बरामद

गुमला। पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन का एक्रटिव मेंबर व एक लाख का इनामी नक्सली राकेश उरांव उर्फ मानकी उरांव को अरेस्ट किया है। नक्सली को कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के मरवा गांव से पकड़ाया है। किशोर उरांव के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और एक गोली बरामद किया है। उसकी निशानदेही पर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। एसपी एसपी डा.ऐहतेशाम वकारिब ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है। 

पंजाब: चरणजीत चन्नी सीएम पद की शपथ ली, रंधावा और सोनी बने डिप्टी सीएम

एसपी ने बताया कि बरामद विस्फोटक में एक देसी पिस्टल, आठ एमएम का एक कारतूस, 50 पीस नन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, पांच पीस तार से जुडा इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 20 मीटर सेफ्टी फ्यूज, पांच पीस जेल टाइप केलशेक्स पाउडर, पांच पीस नियोजल, पांच पीस स्टार पोल, पांच पीस स्टार पाइप और एक पीस ससपेक्टेड वायर डेटोनेटर शामिल है।  उन्होंने बताया कि भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र में छिपे होने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी।गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ 218 और जिला बल के संयुक्त तत्वावधान में छापेमारी की गई। मरवा के बारपाट पहाड़ी की ओर भागने के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति के रूप में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में राकेश इनमी नक्सली निकला। राकेश मूल रूप से गुमला थाना क्षेत्र के ऊपर कुल्ही का रहने वाला है। यह रीजनल कमांडर बुद्धेश्वर उरांव के दस्ता में भ्रमणशील था। कोर्ट में पेशी  के बाद गिरफ्तार नक्सली को जेल भेज दिया।

BCCI ने 2021-22 इंटरनेशनल होम सीजन काशेड्यूल किया जारी

अभियान में सीआरीएफ के दाउ किंडो, सुमित सोरेन और पुलिस के जवान शामिल थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ कुरुमंगढ़ थाना में छह , चैनपुर और गुमला थाना में एक-एक मामला दर्ज है। दो माह पहले कुरूमगढ़ थाना के कोचागानी जंगल में नक्सलियों के साथ एनकाउंटर में 15 लाख रुपये का इनामी बुद्धेश्वर उरांव मारा गया था। लेकिन मानकी उरांव बच निकला था। एनकाउंटर स्थल से भागने के बाद वह आईइडी बम बनाने की सामग्री को मरवा जंगल में छिपा दिया था। इसे पुलिस ने बरामद किया है।