झारखंड: SI लालजी यादव सुसाइड केस की CBI जांच के लिए PIL, मिनिस्टर मिथिलेश ठाकुर, पलामू SP, DTO व DSP को बनाया पार्टी

पलामू जिला बल के सब इंस्पेक्टर लालजी यादव की सुसाइड मामले की सीबीआई से कराने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है। रांची निवासी अनुरंजन अशोक ने लालजी यादव की सुसाइड को संदेहास्पद बताते हुए हाईकोर्ट में PIL दाखिल की है।

झारखंड: SI लालजी यादव सुसाइड केस की CBI जांच के लिए PIL, मिनिस्टर मिथिलेश ठाकुर, पलामू SP, DTO व DSP को बनाया पार्टी

रांची। पलामू जिला बल के सब इंस्पेक्टर लालजी यादव की सुसाइड मामले की सीबीआई से कराने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है। रांची निवासी अनुरंजन अशोक ने लालजी यादव की सुसाइड को संदेहास्पद बताते हुए हाईकोर्ट में PIL दाखिल की है।

पटना: राजीव नगर के सुहागन ज्वेलर्स फायरिंग कांड का 24 घंटे में खुलासा, कुख्यात पंकज शर्मा पांच आर्म्स के साथ अरेस्ट
याचिका में कहा गया है कि लालजी यादव की मौत के बाद हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट दाखिल करने वाले लालजी यादव के भाई और पलामू एसपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने वाले उनके परिजनों को लगातार धमकी मिल रही है। केस उठाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। याचिका में यह भी कहा गया है कि इस पूरी घटना के पीछे कोयला और खनिज की लूट का विरोध प्रमुख कारण है। प्रार्थी ने स्टेट गवर्नमेंट के मिनिस्टर मिथिलेश ठाकुर, वीनू ठाकुर (मिनिस्टर के भाई), पलामू एसपी,डीटीओ और विश्रामपुर एसडीपीओ को पार्टी बनाया है। सभी की सम्पति की जांच की भी मांग की गई है।
सभी आरोपी सभी प्रभावशाली व्यक्ति 

इससे पहले मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर लालजी यादव के भाई संजीव यादव ने भी हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट दायर की है। क्रिमिनल रिट में पलामू के एसपी, डीएसपी वर्तमान थाना प्रभारी डीटीओ और अन्य लोगों को पार्टी बनाया गया है। प्राथी के द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि यह मामला काफी गंभीर है।र जिन लोगों पर आरोप लग रहे हैं, वह प्रभावशाली व्यक्ति हैं. ऐसे में पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच की संभावना कम है। इसलिए इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराये जाने की गुहार हाईकोर्ट से लगाई गई है।
छह जनवरी को नावा बाजार थानेदार लालजी यादव किये गये थे सस्पेंड
नावा बाजार के थाना प्रभारी एसआइ लालजी यादव को छह जनवरी को एसपी से सस्पेंड कर दिया था। डीटीओ व डीएसपी की रिपोर्ट के आलोक में कार्रवाई की गयी थी। इसके बाद लालजी यादव लालजी रांची के बुढ़मू पुलिस स्टेशन में मालखाना का प्रभार देने गये थे। वहां से वापस लौटने के बाद लालजी यादव ने 11 जनवरी पुलिस स्टेशन कैंपस के सरकारी आवास में सुसाइड कर लिया था। लालजी यादव पर डीटीओ से अभद्र व्यवहार और सीनीयर अफसरों के आदेश का उल्लंघन का आरोप था। एसपी को लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद एसपी ने लालजी यादव को सस्पेंड कर दिया था।
PIL दायर करने वाले अनुरंजन को मिली धमकी,केस वापस लो, नहीं तो ठोक देंगे

सब इंस्पेक्टर लालजी यादव की मृत्यु की सीबीआई जांच के लिए जनहित यचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ता अनुरंजन अशोक को फोन कर धमकी दी गयी है। अनुरंजन अशोक के मुताबिक फोन करने वाले शख्स ने उन्हें कहा है कि मैं कल ही जेल से निकला हूं। मेरा नाम आलम है। तुमने मंत्री जी के ऊपर भी केस किया है, उसे जितनी जल्दी हो सके वापस ले लो नहीं तो कहीं भी सटा कर ठोक देंगे। अनुरंजन के अनुसार उनके मोबाईल नंबर पर 8801603383947 नंबर से कॉल आया था। फोन कॉल आने के बाद इस पूरे प्रकरण की जानकारी आइए के माध्यम से हाईकोर्ट को देने की बात कही है।