झारखंड: पाकुड़ टाउन पुलिस स्टेशन के PSI रानु कुमार ने फांसी लगाकर सुसाइड की
पाकुड टाउन स्टेशन में पोसटेड ट्रेनी सब इंस्पेक्टर (PSI) रानू कुमार ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है। रानू कुमार ने अपने कमरे में फंदे सेझूलते मिले हैं। रानू की सुसाइड से सनसनी फैल गयी है। सूचना मिलते ही एसपी समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंच छानबीन की।
- कमरे में फंदे से लटी मिली बॉडी
- बिहार के सीवान के रहने वाले थे सोनू
रांची। पाकुड टाउन स्टेशन में पोसटेड ट्रेनी सब इंस्पेक्टर (PSI) रानू कुमार ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है। रानू कुमार ने अपने कमरे में फंदे सेझूलते मिले हैं। रानू की सुसाइड से सनसनी फैल गयी है। सूचना मिलते ही एसपी समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंच छानबीन की। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रानू के परिजन भी गांव से पाकुड़ पहुंच गये हैं।
पीएसआइ रानू कुमार मूल रूप से बिहार के सीवान के रहने वाले थे।रानू कुमार ने शनिवार की रात ही सुसइड कर ली थी। रविवार की सुबह घटना की जानकारी हुई। सब इंस्पेक्टर रानू कुमार के सुसाइड के पीछे प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद का मामला सामने आ रहा है।
पुलिसकर्मियों में बढ़ रही हैं सुसाइड की घटनाएं
पुलिसकर्मियों द्वारा सुसाइड किये जाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में भी पुलिस में सुसाइड के मामले बढ़े हैं। बताया जाता है कि वर्क लोड, मानसिक दबाव, पारिवारिक विवाद और प्रेम-प्रसंग आदि मामले के का्रण सुसाइड की घटनाएं हो रही है। 17 अक्टूबर को गिरिडीह में झारखंड पुलिस के एसआइ विजय तिर्की ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी। 30 अक्टूबर को कांस्टेबल राजु एक्का ने फांसी लगाकर सुसााइड कर ली। अब पीएसआइ रानू भी सुसाइड कर ली है।