कोडरमा: जेल में कैदी की मौत के बाद परिजनों ने परसाबाद में किया रेलवे ट्रेेक जाम 

जेपी सेंट्रल जेल हजारीबाग में उम्रकैद की सजा काट रहे कोडरमा जयनगर पुलिस स्टेशन एरिया के मुसौवा निवासी रामदेव पंडित की जेल में ही मौत हो गयी है। परिजन जेलर के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं।  मामले में जेलर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने रविवार को परसाबाद में रेल चक्का जाम कर दिया।

कोडरमा: जेल में कैदी की मौत के बाद परिजनों ने परसाबाद में किया  रेलवे ट्रेेक जाम 
  • हजारीबाग सेंट्रल जेल के जेलर के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग
  • लगभग डेढ घंटे तक परसाबाद में रेल ट्रैक से जाम रहा

कोडरमा। जेपी सेंट्रल जेल हजारीबाग में उम्रकैद की सजा काट रहे कोडरमा जयनगर पुलिस स्टेशन एरिया के मुसौवा निवासी रामदेव पंडित की जेल में ही मौत हो गयी है। परिजन जेलर के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं।  मामले में जेलर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने रविवार को परसाबाद में रेल चक्का जाम किया। इससे पहले रेल चक्का जाम करने को लेकर पूर्व विधायक जानकी यादव के नेतृत्व में लिखित मेमोरेंडम दिया गया। जयनगर बीडीओ अमित कुमार के आश्वासन पर 10:20 बजे जाम हटा लिया गया।

परसाबाद में ट्रैक जाम होने के बाद बड़ी संख्या में आरपीएफ व लोकल पुलिस मौके पर पहुंची थी। अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। लगभग डेढ़ घंटे तक रेल ट्रैक जाम रहा। वार्ता के बाद लोगों ने जामहटा लिया। एक्स एमएलए के नेतृत्व में लोगों ने रविवार को अहले परसाबाद रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम कर दिया। बीडीओ अमित कुमार परसाबाद पहुंच लोगों को समझाने बुझाकर जाम हटवाया।  घरौंजा पंचायत के मुखिया अजय कुमार का कहना है कि सात नवंबर की संध्या ही बीडीइो अमित कुमार के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया जाता लेकिन थाना प्रभारी के अड़ियल रवैया के कारण लोग आक्रोशित हो गये। उन्होंने थाना प्रभारी श्याम लाल यादव को भी हटाने की मांग की है। एक्स एमएलए जानकी यादव ने कहा कि हजारीबाग जेल प्रशासन का रवैया पूरे में संदिग्ध है। 

उल्लेखनीय है कि रामदेव पंडित अपने चचेरे भाई के पत्नी की हत्या के मामले में जेपी कारा हजारीबाग में आठ साल सजा काट रहे थे। जेल में ही छह नवंबर को उनकी मौत हो गई।जेल प्रशासन के द्वारा उनके पुत्र दीपक पंडित को उनके बीमार होने की जानकारी दी गई थी। जब दीपक सदर अस्पताल हजारीबाग पहुंचा तो वहां उसे उसके पिता की बॉडी सौंप दिया गया। दीपक सात नवंबर को वह अपने पिता की बॉडी लेकर मुसौवा पहुंचे तो परिजन व ग्रामीण जेलर पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करने की मांग करने लगे। शनिवार को दिनभर घर के बाहर बॉडी के साथ लोग धरना पर बैठे रहे। लोकल बीडीओ व थाना प्रभारी ने इन्हें मनाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने।लोग तंबू लगाकर एक्स एमएलए जानकी यादव के नेतृत्व में धरना पर बैठे रहे।