Jharkhand: पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सुजीत सिन्हा गैंग के छह क्रिमिनल अरेस्ट

झारखंड में पलामू पुलिस ने क्रशर बिजनसमैन को धमकी देने और फायरिंग के मामले का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने रंगकर्मी अशफाक खान और जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य दीपक भुईयां समेत छह लोगों को अरेस्ट किया है। ये सभी सुजीत सिन्हा गैंग के लिए काम करते थे। इनके पास से चार आर्म्स, तीन कारतूस, तीन बाईक और सात स्मार्टफोन बरामद किया गया है।

Jharkhand: पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सुजीत सिन्हा गैंग के छह क्रिमिनल अरेस्ट
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी रीष्मा रमेशन व अन्य।
  • गैंग लिए काम करते थे रंगकर्मी और जेजेएमपी उग्रवादी

रांची। झारखंड में पलामू पुलिस ने क्रशर बिजनसमैन को धमकी देने और फायरिंग के मामले का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने रंगकर्मी अशफाक खान और जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य दीपक भुईयां समेत छह लोगों को अरेस्ट किया है। ये सभी सुजीत सिन्हा गैंग के लिए काम करते थे। इनके पास से चार आर्म्स, तीन कारतूस, तीन बाईक और सात स्मार्टफोन बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें:Bihar: PM नरेंद्र मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह ने सारण SP कुमार आशीष के काम को सराहा


पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त जानकारी दी। एसपी ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि चैनपुर पुलिस स्टेशन एरिया के सलतुआ रोड में पांच-छह लोग देसी पिस्टल और कट्टा लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस की टीम ने तीन बाइक पर सवार होकर जा रहे अशफाक खान (25), कुश कुमार यादव (21), दीपक कुमार भुईयां (30), गुलशन कुमार विश्वकर्मा (22), आसिफ खान उर्फ राजा खान (22) और वर्षीय फरहान कुरैशी उर्फ शैलू कुरैशी उर्फ छोटू (24) को पकड़ लिया। एसपी ने बताया कि इन्हीं आरोपियों ने दोकरा क्रशर माइंस में रंगदारी के लिए फायरिंग की थी। इनके पास से लूटा गया एक मोबाइल बरामद हुआ है।

सुजीत सिन्हा गैंग से लोगों को जोड़ता था रंगकर्मी अशफाक
एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि रंगकर्मी अशफाक खान सुजीत सिन्हा गैंग से लोगों को जोड़ने का काम करता है। इसके लिए वह नये लड़कों की खोज करता था। नये लड़कों को सुजीत सिन्हा गैंग से जोड़ता था। बाद में क्राइम की वारदात को अंजाम दिया जाता था। एसपी ने कहा कि एक नाटक ग्रुप से भी यह शख्स जुड़ा है। एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) मामले की जांच कर रहा है।
छोटू डोम मर्डर केस में जेल जा चुका है फरहान 
एसपी ने बताया कि छोटू डोम मर्डर केस में फरहान कुरैशी जेल जा चुका है। सुजीत सिन्हा के गैंग का एक व्यक्ति भी जेल में था। जेल में ही उनकी जान-पहचान हुई। जेल से निकलने के बाद वह सुजीत सिन्हा गैंग के लिए काम करने लगा। फरहान ने इस काम के लिए अशफाक खान को अपने साथ जोड़ लिया।
जेजेएमपी का एक्टिव मेंबर है दीपक भुईयां
एसपी ने बताया कि दीपक भुईयां जेजेएमपी का एक्टिव मेंबर है। उसने लातेहार जिले में एक केस के सिलसिले में 29 फरवरी को सरेंडर किया था। इसके बाद कुछ दिनों तक जेल में रहने के बाद बाहर आया, तो सुजीत सिन्हा गैंग से जुड़ गया। एसपी ने कहा कि पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों ने 29 नवंबर को चैनपुर पुलिस स्टेशन एरिया के दोकरा गांव के क्रशर परिसर में फायरिंग करके दहशत फैलायी थी।