झारखंड: बोकारो के लुगू पहाड़ एरिया में पुलिस-नक्सली एनकाउंटर, सीआरपीएफ के दो जवान घायल, आर्म्स बरामद
बोकारो जिले के लुगू पहाड़ की तलहटी टूटीझरना जंगल में बुधवार की रात प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के नक्सलियों व सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर हो गयी।एनकाउंटर में सीआरपीएफ दो जवान घायल हो गये हैं।
बोकारो। जिले के लुगू पहाड़ की तलहटी टूटीझरना जंगल में बुधवार की रात प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के नक्सलियों व सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर हो गयी।एनकाउंटर में सीआरपीएफ दो जवान घायल हो गये हैं। दोनों को रांची के मेडिका हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है।
25 लाख इनामी नक्सली मिथिलेश के दस्ते के साथ एनकाउंटर
बताया जाता है कि जंगल में पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के दो जवानों को गोली लग गयी। रात में ही दोनों को इलाज के लिए रांची ले जाया गया। एनकाउंटर की घटना 25 लाख इनामी नक्सली मिथिलेश के दस्ते के साथ हुई है।
AK-47 छोड़कर भागे नक्सली
पुलिस और सीआरपीएफ को भारी पड़ता देख देख नक्सली AK-47, गोली और अन्य सामान छोड़कर भाग निकले। कहा जा रहा है कि एनकाउंटर में कुछ नक्सलियों को गोली भी लगी है। घायल सीआरपीएफ जवानों के नाम सत्येंद्र सिंह एवं विष्णु सिंह हैं।एक सीआरपीएफ जवान के पेट में तो दूसरे की छाती में गोली लगी है। वहीं कई नक्सलियों के भी घायल होने की सूचना है।
एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि सीआरपीएफ के 154 वीं बटालियन नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सर्च ऑपरेशन के एक 315 बोर की राइफल, मैगजीन, व कुछ जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।