झारखंड: पुलिस कांस्टेबलों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, आठ घंटे ही ड्यूटी करेंगे
झारखंड पुलिस के जवान अब आठ घंटे ही ड्यूटी करेंगे। पुलिस जवान को सप्ताह में एक दिन का अवकाश भी मिलेगा। इस संबंध में डीजीपी ने सभी जिले के एसएसपी व एसपी को पत्र लिखा है।
रांची। झारखंड पुलिस के जवान अब आठ घंटे ही ड्यूटी करेंगे। पुलिस जवान को सप्ताह में एक दिन का अवकाश भी मिलेगा। इस संबंध में डीजीपी ने सभी जिले के एसएसपी व एसपी को पत्र लिखा है।
डीजीपी के पत्र के साथ आइजी (हेडक्वार्टर) का वर्ष 2019 को पांच फरवरी को जारी पत्र संलग्न किया गया है।इस पत्र में सभी जिलों को एसएसपी और एसपी को पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने और 8 घंटे ड्यूटी लेने का निर्देश दिया गया था। इसी पत्र को अटैच करते हुए डीजीपी ने अपने पत्र में लिखा है कि इस संदर्भ में सेंट्रल गवर्नमेंट से संबंधित पीजी पोर्टल में झारखंड पुलिस के पुलिसकर्मियों द्वारा ऑनलाइन दर्ज कंपलेन के माध्यम से अभ्यावेदन इस कार्यालय के पोर्टल उपलब्ध कराया गया है। इसमें कांस्टेबल रैंक के पुलिसकर्मियों को 24 घंटे में मात्र आठ घंटे का कार्य और सप्ताह में छह दिन कार्य लिये जाने के संबंध में अनुरोध किया गया है। इस आदेश का अनुपालन करते हुए पुलिस हेडक्वार्टर को अवगत करायें।
स्टेट के 66 हजार पुलिसकर्मी होंगे लाभान्वित
पुलिस हेडक्वार्टर के आदेश में उल्लेख है कि मुशहरी कमेटी ने पुलिस रिफार्म के लिए 49 बिंदुओं की अनुशंसा की थी। कमेटी की अनुसंशा में उल्लेख था कि लॉ एंड ऑर्डर,क्राइम कंट्रोल और जनसुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिसकर्मियों पर है। ऐसे में उनकी क्षमता के अनुरूप काम लिया जाये। पुलिस हेडक्वार्टर के उक्त आदेश से स्टेट के लगभग 66 हजार पुलिसकर्मी लाभान्वित होंगे।
यह है आदेश
पत्र में कहा गया है कि जिला के पुलिस स्टेशन, ओपी तथा पुलिस डिपार्टमेंट के अन्य ऑफिस में काम की अधिकता के कारण पुलिसकर्मियों से आठ घंटे से अधिक समय तक काम लिया जाता है। ऐसे में पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता घट रही है। पुलिसकर्मी शारीरिक और मानसिक रूप से टेंशन में भी रहते हैं। तनावग्रस्त पुलिसकर्मी लॉ एंड ऑर्डर व क्राइम कंट्रोल जैसी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा सकते। ऐसे में पुलिसकर्मियों से शिफ्ट व्यवस्था के आधार पर 24 घंटे में आठ घंटे तक तथा सप्ताह में छह दिन से अधिक कार्य नहीं लिया जाये। पुलिस हेडक्वार्टर ने सभी जिलों के एसपी व शाखाओं के चीफ को निर्देश दिया है कि वह इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर अवगत करायें।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले राज्य तत्कालीन डीजीपी डीके पांडेय ने वर्ष 2019 की पांच फरवरी 2019 को कांस्टेबल को सप्ताह में छह दिन और रोजाना आठ घंटे ड्यूटी लेने से संबंधित आदेश जारी किया था। यह आदेश पूरी तरह हवा-हवाई साबित हुआ थी। पिछले साल तत्कालीन डीजीपी एमवी राव ने पुलिस स्टेशन में ऑफिसर व कांस्टेबलों वीकली ऑफ देने का आदेश जारी किया था। यह ठोस रुप से अमल नहीं हो सका था।