झारखंड: सरयू राय ने स्पेशल ब्रांच पर उठाया सवाल, खुफिया तंत्र कमजोर,समय पर क्यों नहीं मिल रही सूचनाएं

एक्स मिनिस्टर व निर्दलीय एमएलए सरयू राय ने कहा है कि स्पेशल ब्रांच की लापरवाही से राज्य में लगातार नक्सली घटनाएं घट रहीं हैं। 

झारखंड: सरयू राय ने स्पेशल ब्रांच पर उठाया सवाल, खुफिया तंत्र कमजोर,समय पर क्यों नहीं मिल रही सूचनाएं
  • स्पेशल ब्रांच की लापरवाही से स्टेट में लगातार घट रही है नक्सली घटनाएं
  • खुफिया तंत्र कमजोर,सरकार को इसपर गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए

रांची। एक्स मिनिस्टर व निर्दलीय एमएलए सरयू राय ने कहा है कि स्पेशल ब्रांच की लापरवाही से राज्य में लगातार नक्सली घटनाएं घट रहीं हैं। चाईबासा में आइईडी ब्लास्ट में तीन जवानों की शहादत पर राय ने स्पेशल ब्रांच की गतिविधियों पर सवाल उठाया है। 

स्पेशल ब्रांच पर सवाल
सरयू राय ने कहा है कि घटना होने का सीधा मतलब है कि हमारे अफसर इसके प्रति सावधानी नहीं बरत रहे हैं। अखबारों में रोज खबरें आ रही हैं. जो नक्सली पकड़े जा रहे हैं, वही बता रहे हैं कि उसने कई जगहों पर विस्फोटक लगा रखा है। यह तो पुलिस की विफलता है। सरकार को भी इसे इसी रुप में लेना चाहिये. इस तरह की घटनाएं बढ़ेंगी, तो माना जायेगा कि सरकार लॉ एंड ऑर्डर कायम रखने में सफल नहीं है।

खुफिया तंत्र कमजोर
सरयू राय ने कहा है कि घटनाओं को हम रोक नहीं पा रहे हैं। हमारा खुफिया तंत्र कमजोर है। या फिर हमारे फिल्ड की पुलिस का ध्यान नहीं है। जो नक्सली पकड़े जा रहे हैं, वह कह रहे हैं कि उन्होंने विस्फोटक लगाये हैं। नक्सलियों की सूचना का सत्यापन कर संबंधित एरिया में काम करने चाहिए। ऐसा नहीं होने से पुलिस के जवान निरर्थक मारे जाते हैं। उनका अगला दस्ता अफसरों का है। स्पेशल ब्रांच सीआइडी है। ये सब सारी सूचनाएं समय पर क्यों नहीं दे रहे हैं।अगर दे रहे हैं तो फिर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन क्यों नहीं हो रहा है।

सीएम का काफिला रोकने के समय भी फेल हो गया था स्पेशल ब्रांच
नक्सली गतिविधियों की सूचना के लिये स्टेट पुलिस में स्पेशल ब्रांच है। स्पेशल ब्रांच का काम नक्सलियों की गतिविधियों की जानकारी जुटाना होता है।यह विभाग सरकार के खिलाफ होने वाली राजनीतिक गतिविधियों की सूचना भी जुटाता है। लेकिन हाल की घटनाओं से यही समझ बनती है कि स्पेशल ब्रांच ठीक से काम नहीं कर रहा है।

सरयू राय ने कहा कि नक्सली लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को समय पर सूचना नहीं मिलती। स्पेशल ब्रांच के फेल होने की वजह से ही रांची में किशोरगंज चौक पर योजनाबद्ध तरीके से कुछ लोग सीएम के काफिले पर हमला करने में सफल हो जाते हैं। लेकिन स्पेशल ब्रांच को योजना की पूर्व जानकारी नहीं मिली। यह घटना स्पेशल ब्रांच की लचर व्यवस्था का परिणाम है। उन्होंने सवाल उठाया है कि आखिरकार ऐसी सूचनाएं स्पेशल ब्रांच को उनके गुप्तचर समय से क्यों नहीं दे पा रहे हैं।