मुंबई:अनुराग-तापसी के घर इनकम टैक्स रेड में करोड़ों की गड़बड़ी के सबूत, बॉलीवुड में 370 करोड़ की टैक्स चोरी
मुंबई में दो दिन से जारी इनकम टैक्स की रेड में 675 करोड़ रुपये गड़बड़ी के सबूत मिले हैं। इनमें से 670 करोड़ की अनियमितता के सुबूत फिल्म प्रोड्युशर के यहां और पांच करोड़ रुपये की अनियमितता के सुबूत फिल्म एकट्रेस के यहां मिले हैं।
मुंबई। मुंबई में दो दिन से जारी इनकम टैक्स की रेड में बॉलीवुड में 675 करोड़ रुपये गड़बड़ी के सबूत मिले हैं। इनमें से 670 करोड़ की अनियमितता के सुबूत फिल्म प्रोड्युशर के यहां और पांच करोड़ रुपये की अनियमितता के सुबूत फिल्म एकट्रेस के यहां मिले हैं। आइटी डिपार्टमेंट को उनके सात बैंक लॉकर्स की भी जानकारी मिली है, जिन्हें फिलहाल फ्रीज कर दिया गया है।
फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर पर रेड मेंदौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के सबूत मिलने की बात कही है। तापसी पन्नू के घर से पांच करोड़ रुपये कैश पेमेंट लेने की रसीदें बरामद हुई हैं। एजेंसी का कहना है कि यह पेमेंट इसलिए कैश में ली गई थी ताकि टैक्स से बचा जा सके। अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू और अन्य लोगों के ठिकानों पर की गई छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं। फिल्म प्रोडक्शन फाउस फैंटम फिल्म्स ने बॉक्स ऑफिस पर जितने कलेक्शन की बात कही थी, उससे ज्यादा रकम की जानकारी मिली है।
370 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस यानी CBDT ने गुरुवार को बताया कि कुल 370 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। यह टैक्स चोरी शेयर ट्रांजैक्शंस का अंडर वैल्यूएशन कर और फर्जी खर्चे दिखाकर हुई है। CBDT के अनुसार यह पता चला है कि एक लीडिंग प्रोडक्शन हाउस ने अपनी एक्चुअल बॉक्स ऑफिस इनकम के मुकाबले कमाई को कम दिखाया। ये गड़बड़ी लगभग 300 करोड़ की है। प्रोडक्शन हाउस इसका हिसाब नहीं दे पाया।एक प्रोडक्शन हाउस ने शेयर ट्रांजैक्शंस में शेयरों का अंडर वैल्यूएशन किया। लेनदेन में भी गड़बड़ी की। ये पूरा मामला 350 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का है। इसकी आगे जांच की जा रही है। एक एक्ट्रेस के ठिकानों पर छापों के दौरान पांच करोड़ के कैश लेनदेन की रसीदें मिलीं। लीडिंग प्रोड्यूसर-डायरेक्टर के ठिकानों पर रेड के दौरान फर्जी खर्च के सबूत मिले। इस दौरान 20 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। एक्ट्रेस के खिलाफ भी इसी तरह के सबूत मिले हैं। इसकी जांच की जा रही है।
देश भर में 28 ठिकानों पर रेड
इनकम टैक्स ने ऑफिसियल बयान जारी कर कहा कि दो दिनों में मुंबई, पुणे, दिल्ली और हैदराबाद में दो प्रोडक्शन कंपनियों और एक फिल्म एकट्रेस से संबंधित कुल 28 स्थानों पर सर्च की गई। प्रोडक्शन कंपनियां मुख्य तौर पर फिल्म, वेब सीरिज, निर्देशन और बड़े सिलेब्रेटीज के लिए टैलेंट मैनेजमेंट का काम करती है।फिल्म प्रोडक्शन कंपनी में छापे के दौरान फिल्म से घोषित आय और बॉक्स आफिस कलेक्शन में भारी अंतर के सबूत मिले हैं। प्रोडक्शन कंपनी के अफसर पूछताछ में 300 करोड़ रुपये की आय के बारे में जानकारी देने में विफल रहे। इसी तरह प्रोडक्शन हाउस के शेयरहोल्डर्स और डायरेक्टरों को बीच शेयर बंटवारे में शेयरों की कीमत काफी दिखाये जाने के भी सबूत मिले हैं। प्रारंभिक जांच में प्रोडक्शन कंपनी पर 350 करोड़ रुपये की इनकम टैक्स की जिम्मेदारी बन सकती है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और शेयर के बंटवारे में घपले के साथ ही कंपनी के निदेशकों की ओर से फर्जी बिल के सहारे पैसे निकालने का मामला भी सामने आया है।