झारखंड: पुलिस ने की 12 हार्डकोर नक्सलियों के खिलाफ इनाम घोषित, लिस्ट जारी
झारखंड पुलिस ने स्टेट में एक्टिव 12 वांछित हार्डकोर नक्सलियों पर इनाम घोषित की है। नक्सलियों की फोटो और उनपर घोषित इनाम सहित लिस्ट जारी की है। इन सभी हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार कराने और उनके द्वारा अर्जित संपत्ति की सूचना देने वालों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
- नक्सलियों को अरेस्ट कराने और उनके द्वारा अर्जित संपत्ति की सूचना देने वाले होंगें पुरस्कृत
रांची। झारखंड पुलिस ने स्टेट में एक्टिव 12 वांछित हार्डकोर नक्सलियों पर इनाम घोषित की है। नक्सलियों की फोटो और उनपर घोषित इनाम सहित लिस्ट जारी की है। इन सभी हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार कराने और उनके द्वारा अर्जित संपत्ति की सूचना देने वालों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
हार्डकोर नक्सलियों की लिस्ट
मिसिर बेसरा, उर्फ भास्कर उर्फ सुनिर्मल जी उर्फ सागर, पिता-दर्पण भास्कर, थाना- पीरटाँड, जिला –गिरिडीह:एक करोड़ का इनाम।
प्रशांत बोस उर्फ किसन दा उर्फ मनीष उर्फ बुढ़ा, पिता-ज्योतिन्द्र नाथ सन्याल, ग्राम-जादवपुर, जिला-24 परगना, पश्चिम बंगाल: एक करोड़ का इनाम.
अनल दा उर्फ तुफान उर्फ पतिराम मॉझी उर्फ पतिराम मरांड़ी उर्फ रमेश, पिता-टोटो मरांड़ी उर्फ तारू मॉझी, ग्राम-झरहा बालेथान, थाना-पीरटांड, जिला-गिरिड़ीह:एक करोड़ का इनाम।
असीम मंडल उर्फ आकाश उर्फ तिमिर, पिता-कार्तिक मंडल, ग्राम -उत्तर फुलचक, थाना -चंदकोणा, जिला- पश्चिम मिदनापुर, पश्चिम बंगाल: एक करोड़ का इनाम।
चमन उर्फ लम्बु उर्फ करमचन्द हाँसदा, पिता-मरांग दा, ग्राम- बेलाटांड (जोनराबेडा),थाना -पीरटांड, जिला-गिरिडीह: 25 लाख का इनाम।
लालचन्द हेम्ब्रम उर्फ अनमोल दा, पिता-धानु हेम्ब्रम, ग्राम-बंशी टोला, थाना-नवाडीह, जिला-बोकारो: 25 लाख का इनाम।
मोछू उर्फ विभीषण उर्फ कुम्बा मुर्मू, पिता-बैजन मुर्मू, ग्राम-घोड़ाबंधा, थाना बरबाअड्डा जिला-धनबाद। 25 लाख का इनाम।
अजय उर्फ अजय महतो उर्फ टाईगर उर्फ बासुदेव, पिता-चान्दो महतो उर्फ प्रेमचन्द्र महतो, ग्राम-नवाडीह, थाना-पीरटांड़, जिला-गिरिडीह: 25 लाख का इनाम।
अमित मुंडा उर्फ सुखलाल मुंडा उर्फ चुका मुंडा, पिता-सुखराम मुंडा, सा-तमराना, थाना-तमाड़, जिला-रांची के ऊपर 15 लाख का इनाम.
सुरेश सिंह मुंडा पिता-सोमरा मुंड़ा, ग्राम-बारूहातु, थाना-बुंडू, जिला-रांची:15 लाख का इनाम।
जीवन कण्डुलना उर्फ पतरस कण्डुलना, पिता-मशीह दास कण्डुलना, सा-जापुद, थाना-रनिया, जिला-खूंटी:10 लाख इनाम।
महाराज प्रमाणिक उर्फ राज प्रमाणिक, पिता-जरासिंधु प्रमाणिक, सा-दारूदा, थाना-ईचागढ़, जिला-सरायकेला-खरसावां:10 लाख का इनाम।
लोकल पुलिस को सूचना देने की अपील
झारखंड पुलिस की ओर से इन सभी नक्सलियों और इनकी संम्पति के बारे में किसी तरह की सूचना की जानकारी होने पर लोकल पुलिस, संबंधित, डीआइजी, एसएसपी व एसपी को देने की अपील की गयी है। आम लोगों से डीआईजी रांची 9431706118 पर, डीआईजी कोल्हान को 9431706135 पर, एसएसपी जमशेदपुर को 9431706480 पर, एसएसपी रांची को 9431706136 पर, एसपी खूंटी को 9431706116 पर, एसपी सरायकेला-खरसावां को 9431706529 और एसपी चाईबासा को 9431706451 पर सूचित करने की आम लोगों से अपील की गई है. सूचना देने वाले को नक्सलियों के नाम के सामने अंकित राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचना देनेवालों की पहचान भी गोपनीय रखी जायेगी।