Jharkhand: प्रकाश यादव मर्डर केस का 72 घंटे के अंदर उद्भेदन, चतरा पुलिस ने चार आरोपियों को किया अरेस्ट
चतरा सदर पुलिस स्टेशन एरिया की पुलिस ने प्रकाश यादव मर्डर केस का 72 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है। पुलिस ने मामले में संलिप्त चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। इन आरोपियों में शहर के दिभा मोहल्ला निवासी राजेश यादव का पुत्र सिंटू कुमार, धनेश्वर यादव का पुत्र संजय यादव, बोधी यादव का पुत्र प्रवीण यादव एवं नगवां मोहल्ला निवासी राजू राम का पुत्र विक्की कुमार शामिल है।
चतरा। झारखंड के चतरा सदर पुलिस स्टेशन एरिया की पुलिस ने प्रकाश यादव मर्डर केस का 72 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है। पुलिस ने मामले में संलिप्त चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। इन आरोपियों में शहर के दिभा मोहल्ला निवासी राजेश यादव का पुत्र सिंटू कुमार, धनेश्वर यादव का पुत्र संजय यादव, बोधी यादव का पुत्र प्रवीण यादव एवं नगवां मोहल्ला निवासी राजू राम का पुत्र विक्की कुमार शामिल है।
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि 14 फरवरी के हेरू नदी स्थित बसंती टोला के पास एक युवक की बॉडी बरामद हुई थी। बॉडी पहचान शहर के दिभा मोहल्ला निवासी कुंजल यादव का पुत्र प्रकाश यादव के रूप में हुई थी। मृतक के पिता ने सदर पुलिस स्टेशन में लिखित आवेदन देकर मर्डर की एफआइआर दर्ज कराई थी। घटना की जांच को लेकर एसपी राकेश रंजन ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने बारिकी से हर एक पहलु की जांच की। जांच के पश्चात टेक्नीकल सेल की मदद से प्रकाश के मोबाइल पर आई कॉल की जांच की गई। इसके बाद पुलिस ने 48 घंटे के भीतर कांड में संलिप्त मुख्य चारों अभियुक्तों को अलग-अलग इलाकों से अरेस्ट कर लिया।
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस इन्विस्टीगेशन में यह खुलासा हुआ कि आपसी रंजिश के तहत प्रकाश की मर्डर हुई थी। पूछताछ के बाद चारों आरोपियों को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।