झारखंड: क्राइम कंट्रोल के लिए स्टेट के सभी जेलों में रेड, धनबाद जेल में मिले छह हजार कैश व मोबाइल नंबरों की लिस्ट (देखें VIDEO)

झारखंड में क्राइम कंट्रोल के लिए सोमवार को स्टेट के सभी जेलों में रेड की गयी। धनबाद जेल में डीसी उमा शंकर सिंह व एसएसपी असीम विक्रांत मिंज के नेतृत्व में बुधवार को रेड की गई।

झारखंड: क्राइम कंट्रोल के लिए स्टेट के सभी जेलों में रेड, धनबाद जेल में मिले छह हजार कैश व मोबाइल नंबरों की लिस्ट (देखें VIDEO)
  • डीसी, एसएसपी के नेतृत्व में की गई धनबाद मंडल कारा में रेड

धनबाद। झारखंड में क्राइम कंट्रोल के लिए सोमवार को स्टेट के सभी जेलों में रेड की गयी। धनबाद जेल में डीसी उमा शंकर सिंह व एसएसपी असीम विक्रांत मिंज के नेतृत्व में बुधवार को रेड की गई। टीम ने दोपहर 12:15 बजे से लेकर दोपहर के 2:15 बजे तक मंडल कारा के एक-एक वार्ड एवं विभिन्न कोनों की गहन तलाशी ली। जेल में बंदी के पास से छह हजार कैश व संदिग्ध मोबाइल नंबरों की लिस्ट मिली है।

धनबाद जेल में रेड के लिए पांच टीम का गठन किया गया था। रेड के बाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि चीफ सेकरेटरी झारखंड के निर्देश पर आज राज्य भर में यह अभियान चलाया गया। धनबाद में डीसी के साथ मिलकर लगभग दो घंटे तक मंडल कारा में तलाशी ली गई। छह हजार कैश तथा कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर मिले हैं, जिसकी छानबीन की जा रही है।

डीसी एवं एसएसपी के पहुंचते ही शीघ्र मंडल कारा का दरवाजा खोल दिया गया। डीसी तथा एसएसपी ने सभी दलों को मंडल कारा के विभिन्न वार्डों की ओर रवाना किया गया तथा गहन तलाशी लेने का निर्देश दिया।

रेड में सिटी एसपी आर रामकुमार, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार, एसडीएम सुरेंद्र कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर वन, डीएसपी हेडक्वार्टर टू, डीएसपी ट्रैफिक, धनबाद बीडीओ उदय रजक, सीओ प्रशांत कुमार लायक तथा पांच एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट शामिल थे।