झारखंड: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED के शिकंजे में आये पंकज मिश्रा को साहिबगंज पुलिस ने केस में दी क्लीन चिट

मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जेल में बंद झारखंड के सीएम के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को अलग-अलग केस में साहिबगंज जिले की पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है। पंकज मिश्रा के खिलाफ अब साहिबगंज में एक भी केस नहीं है। दुमका डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने रविवार की शाम अपने ऑफिस में मीडिया से बात कर रहे थे।

झारखंड: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED के शिकंजे में आये पंकज मिश्रा को साहिबगंज पुलिस ने केस में दी क्लीन चिट

दुमका।मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जेल में बंद झारखंड के सीएम के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को अलग-अलग केस में साहिबगंज जिले की पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है। पंकज मिश्रा के खिलाफ अब साहिबगंज में एक भी केस नहीं है। दुमका डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने रविवार की शाम अपने ऑफिस में मीडिया से बात कर रहे थे।

यह भी पढ़ें:बिहार: सोनपुर मेले में एक ब्वायफ्रेंड के लिए भिड़ीं पांच लड़कियां, लड़ते हुए फाड़े एक दूसरे के कपड़े

इंटरनेट मीडिया में खबर चल रही है कि इलिगल माइनिंग में ईडी का गवाह बनते ही अशोक यादव को पुलिस ने जेल भेजा है, लेकिन ऐसा नहीं है। अशोक यादव का क्रिमिनल रिकाॅर्ड हैं। मिर्जाचौकी निवासी विजय हांसदा ने विष्णु प्रसाद यादव, पवित्र यादव, राजेश यादव व पंकज मिश्रा के खिलाफ कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए कोर्ट में परिवाद पत्र दाखिल किया था। बाद में विजय ने एसपी को आवेदन देकर लिखित में बताया कि अशोक के कहने पर परिवाद पत्र दाखिल किया था। कोर्ट ने एफआइआर दर्ज करने के लिए आवेदन पुलिस स्टेशन भेजा है, लेकिन वह केस लड़ना नहीं चाहता है। अशोक यादव को इस केस में नहीं बल्कि आर्म्स एक्ट में जेल भेजा गया है। उसके खिलाफ वर्ष 1998, 2012 व 14 में केस दर्ज हुआ था। गिरफ्तारी की गई थी।
डीआईजी ने बताया कि 12 जून 2020 को शंभू नंदन कुमार के आवेदन पर पंकज मिश्रा व मिनिस्टर आलमगीर आलम समेत 11 नामजद व 12 अननोन पर मामला दर्ज किया गया था। इन्वीस्टिगेशन के आधार पर पंकज मिश्रा व मिनिस्टर आलमगीर आलम को निर्दोष करार दिया गया। इन दोनों को छोड़कर आठ के खिलाफ 30 नवंबर 2021 को चार्जशीट भी समर्थित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पंकज मिश्रा के खिलाफ अब साहिबगंज में कोई भी केस नहीं है। डीआइजी ने कहा कि पुलिस हमेशा इन्वीस्टिगेशन के दौरान संकलित साक्ष्य एवं सारग्रभित तथ्यों के ठोस प्रमाण उपलब्ध होने के उपरांत कांड में अंतिम प्रपत्र या आरोप पत्र समर्पित करती है। संज्ञान में है कि ईडी की कार्रवाई कांड में चार्जशीट समर्पित करने के उपरांत आरोप पत्रित किये गये।