Jharkhand: हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता के खिलाफ कंपलेन लेकर गवर्नर से मिले सरयू राय, पुलिस पर लीपापोती करने का आरोप
एक्स मिनिस्टर सरयू राय मंगलवार को हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता के खिलाफ शिकायतों का पुलिंदा लेकर गवर्नर सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। उन्होंने आरोप लगाया कि गैरकानूनी कार्य करने के बावजूद मिनिस्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।
रांची। एक्स मिनिस्टर सरयू राय मंगलवार को हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता के खिलाफ शिकायतों का पुलिंदा लेकर गवर्नर सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। उन्होंने आरोप लगाया कि गैरकानूनी कार्य करने के बावजूद मिनिस्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।
यह भी पढ़ें:Ramgarh : पुलिस स्टेशन से 500 मीटर की दूरी ज्वेलरी शॉप में डकैती, 10 मिनट में 15 लाख की ज्वेलरी लूट लिये
जमशेदपुर जिला प्रशासन पर लगाया आरोप
सरयू राय ने आरोप लगाया कि हेल्थ मिनिस्टर प्रतिबंधित पिस्तौल रखते हैं। उन्होंने एक महिला के साथ अश्लील वीडियो चैटिंग की। पर्याप्त प्रमाण होने के बावजूद पुलिस उनपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर जिला प्रशासन और स्टेट गवर्नमेंट का रवैया ढुलमुल है। उन्होंने गवर्नर से अनुरोध किया कि सीएम को निर्देश दें कि वे हेल्थ मिनिस्टर को अविलंब बर्खास्त करे।
स्टेट गवर्नमें पर बन्ना गुप्ता को संरक्षण देने का आरोप
सरयू राय के अनुसार उन्होंने गवर्नर को बताया कि किस प्रकार मिनिस्टर के गलत कार्यों को राज्य सरकार कांग्रेस पार्टी के दबाव में संरक्षण दे रही है। राजनीतिक दबाव के कारण सारे प्रमाण रहने के बाद भी एक्युज्ड के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही है, क्योंकि वे गवर्नमेंट में मिनिस्ट हैं। इससे स्पष्ट है कि स्टेट में कानून का शासन नहीं रह गया है।
गवर्नर ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
उन्होंने गवर्नर को सेंट्रल होम मिनिस्टरी का वह पत्र भी दिखाया, जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि यदि ग्लाक पिस्तौल किसी के पास भी हो तो प्रशासन उसे जब्त कर मालखाना में रख दे। एक सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी जमशेदपुर जिला प्रशासन और पुलिस की हिम्मत नहीं हो रही है कि वह मिनिस्टर के यहां से अवैध व प्रतिबंधित हथियार जब्त करे। सरयू राय ने कहा कि गवर्नर ने उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।