Ramgarh : पुलिस स्टेशन से 500 मीटर की दूरी ज्वेलरी शॉप में डकैती, 10 मिनट में 15 लाख की ज्वेलरी लूट लिये
रामगढ़ जिला में सोमवार को दिनदहाड़े क्रिमिनलों ने एक ज्वेलरी शॉप से 15 लाख रुपये के आभूषण लूट लिये। यह घटना रामगढ़ टाउन पुलिस स्टेशन से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर घटी है। रामगढ़ गांधी चौक एरिया में दामोदर पुल के समीप कोहिनूर वडेरा ज्वेलर्स में आर्म्स से लैश चार क्रिमिनलों दिन से लगभग डेढ़ बजे घटना को अंजाम दिया है। डकैती की घटना के बाद से बिजनसमैन सहमें हुए हैं। लोकल लोगों में पुलिस के प्रति रोष देखा जा रहा है।
रामगढ़। रामगढ़ जिला में सोमवार को दिनदहाड़े क्रिमिनलों ने एक ज्वेलरी शॉप से 15 लाख रुपये के आभूषण लूट लिये। यह घटना रामगढ़ टाउन पुलिस स्टेशन से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर घटी है। रामगढ़ गांधी चौक एरिया में दामोदर पुल के समीप कोहिनूर वडेरा ज्वेलर्स में आर्म्स से लैश चार क्रिमिनलों दिन से लगभग डेढ़ बजे घटना को अंजाम दिया है। डकैती की घटना के बाद से बिजनसमैन सहमें हुए हैं। लोकल लोगों में पुलिस के प्रति रोष देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें:Bihar: सारण में 200 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां चोरी, मंदिर का ताला तोड़ चोरों ने किया हाथ साफ
बताया जाता है कि दो बाइक से आये आर्म्स से लैश चार क्रिमिनल ज्वेलरी शॉप में घुसे। इनमें से दो ने हेलमेट पहन रखी थी। दो क्रिमिनलों ने मास्क लगा रखा था। चारों लुटेरे तेजी से ज्वेलरी शॉप में इंट्री किये। स्टाफ आकाश सिंह को आर्म्स के बल पर कब्जे में लेकर क्रिमिवनलों ने शो केश में रखे सभी ज्वेलरी बैग में डाल लिये। क्रिमिनलों ने शॉप के स्टाफ आकाश सिंह के हाथ बांध दिये।धमकी दी कि शोर मचाया, तो गोली मार देंगे। क्रिमिननलों ने 10 मिनट में लूट की घटना को अंजाम देकर बाइक से गांधी चौक की ओर भाग गये। क्रिमिनलों के जाने के बाद स्टाफ आकाश सिंह ने दुकान से बाहर निकलकर लोगों को डकैती की जानकारी दी।
CCTV में कैद हुई डकैती की वारदात
क्रिमिनलों द्वारा डकैती की पूरी घटना कोहिनूर वडेरा ज्वेलर्स में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। चारों क्रिमिनल यंग दिख रहे हैं। डकैती की सूचना पाकर ज्वेलरी शॉप के मालिक भूपत वडेरा व हार्दिक वडेरा दुकान पहुंचे। रामगढ़ पुलिस स्टेशन पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे व छानबीन की।