झारखंड: 15 जनवरी तक बंद रहेंगे क्लास 1 से 5 तक के स्कूल
झारखंड में जारी शीतलहर व कोहरे को देखते हुए क्लास 1 से लेकर क्लास 5 तक की स्कूल बंद रहेंगे। सरकारी व गैर सरकारी सभी स्कूलों में एक पांच तक क्लास को को स्थगित करने के निर्णय लिया गया है। एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो रविवार को आदेश जारी कर दिया है।
रांची। झारखंड में जारी शीतलहर व कोहरे को देखते हुए क्लास 1 से लेकर क्लास 5 तक की स्कूल बंद रहेंगे। सरकारी व गैर सरकारी सभी स्कूलों में एक पांच तक क्लास को को स्थगित करने के निर्णय लिया गया है। एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो रविवार को आदेश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें:DGMS का 122वां स्थापना दिवस: DC रेल लाइन पर खतरा बरकरार, आनेवाले समय में बंद होनी तय : DG प्रभात कुमार
एजुकेशन मिनिस्टर ने बैठक की, जिसके बाद उनके निर्देश पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने लिया निर्णय लिया कि अब कक्षा 1-5 के बच्चों के लिए स्कूल 15 जनवरी तक के लिए बंद रहेंगे। सरकारी एवं निजी स्कूलों दोनों के लिए यह लागू होता है। सरकारी स्कूलों में इस अवधि में शिक्षक स्कूल आयेंगे तथा बच्चों को मध्याह्न भोजन भी मिलेगा। वहीं अन्य क्लास के लिए पूर्व की तरह स्कूल खुले रहेंगे।
झारखंड में क्लास 1 से लेकर 5 तक की क्लास को राज्य सरकार ने कई दिनों से जारी शीतलहर के कारण स्थगित कर दिया था। ठंड के कारण आठ जनवरी तक बंद स्कूल हैं।
एजुकेशन मिनिस्टर जगन्नाथ महतो ने बताया कि सभी संबंधित अफसरों से इस संबंध में राय विचार कर आगे निर्णय लिया जाएगा। कोयलांचल सहित संताल पूरी तरह से शीतलहर की चपेट में है। तेज हवा चलने के कारण पारा काफी नीचे गिर गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी एक सप्ताह तक मौसम में काफी उतार-चढ़ाव रहेगा। ठंड से बचने को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। ऐसे में छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल भेजना उचित नहीं होगा। वे मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं। सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।