झारखंड: पलामू के जज संतोष कुमार के बेटे कुमार अनिकेत रंजन का Google समर ऑफ कोड में इंटर्नशिप के लिए सलेक्शन
पलामू के प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार के पुत्र कुमार अनिकेत रंजन का चयन गूगल समर ऑफ कोड 2021 में सलेक्शन हुआ है। अनिकेत की स्कूलिंग हजारीबाग और धनबाद के डीएवी से हुई है।
पलामू। पलामू के प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार के पुत्र कुमार अनिकेत रंजन का चयन गूगल समर ऑफ कोड 2021 में सलेक्शन हुआ है। अनिकेत की स्कूलिंग हजारीबाग और धनबाद के डीएवी से हुई है।
कुमार अनिकेत रंजन गूगल समर ऑफ कोड में इंटर्नशिप के लिए वर्ल्डमें सलेक्ट किये गये 1296 स्टूडेंट्स में से एक हैं। इस प्रोजेक्ट को वाशिंगटन, यूएसए में जेफ बेर्से व कैरोलिन क्राफ्ट के मार्गदर्शन में ऑनलाइन किया जायेगा।उल्लेखनीय है कि पूरे वर्ल्ड से डेढ़ लाख बच्चे इस इंटर्नशिप में भाग लेते हैं। इसमें 1296 बच्चे सलेक्ट होते हैं। सलेक्ट हुए प्रतिभागियों को ढ़ाई लाख रुपये स्कॉलरशिप के रूप में मिलती है।
कुमार अनिकेत रंजन आईआईटी खड़गपुर के फाइनल इयर के स्टूडेंट हैं। लॉकडाउन में कॉलेज बंद होने के कारण अनिकेत रंजन वर्तमान में मेदिनीनगर में अपने माता पिता के साथ रह कर ऑनलाइन प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं। अनिकेत का कहना है कि शुरू से ही उन्हें शिक्षा का बेहतर वातावरण मिला। पिता संतोष कुमार और माता अल्पना संतोष ने हमेशा प्रोत्साहित किया। आगे बढ़ने की सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा दी। स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों का भी बेहतर मार्गदर्शन मिलता रहा है।
अनिकेत का कहना है कि ईमानदारी से की गयी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। टारगेट फिक्स कर सफलता के संकल्प के साथ कार्य करना चाहिए। परेशानी तब होती है जब हम संकल्प का विकल्प ढूंढने लगते हैं। यदि हम ईमानदारी से मेहनत करें तो ऐसी कोई वजह नही है जिससे असफलता हाथ लगेगी। अनिकेत का कहना है कि यह प्रतियोगिता शुरुआती दौर में काफी टफ लग रहा था, लेकिन मैंने इसे बहुत सहज ही ढंग से क्वालिफाई किया है। अनिकेत की मानें तो वह फिर इस कंपीटीशन में भाग ले सकते हैं।