Jharkhand:सात IPS वेटिंग फॉर पोस्टिंग, DSP से SP बने 21 अफसर पोस्टिंग के इंतजार में
झारखंड में एसपी रैंक के सात आइपीएस अफसर वेटिंग फॉर पोस्टिंग में है। स्टेट में आइपीएस कैडर मिलने के बाद DSP से SP बने 21 अफसर भी पोस्टिंग के इंतजार में है।
रांची। झारखंड में एसपी रैंक के सात आइपीएस अफसर वेटिंग फॉर पोस्टिंग में है। स्टेट में आइपीएस कैडर मिलने के बाद DSP से SP बने 21 अफसर भी पोस्टिंग के इंतजार में है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: मधुपुर में दो बच्चों की मां से सामूहिक दुष्कर्म,पुलिस ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट, एक फरार
झारखंड गवर्नमेंट ने 26 जुलाई को दुमका, बोकारो, साहिबगंज, पलामू, देवघर, सरायकेला और गिरिडीह एसपी का ट्रांसफर किया था। ट्रांसफर को दो वीक से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इन सातों आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग कहीं नहीं हुई है। इनमें आइपीएस चंदन झा, अमित रेणु, आनंद प्रकाश, चंदन सिन्हा, अंबर लकड़ा, सुभाष चंद्र जाट और अनुरंजन किस्पोट्टा वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे हैं।
झारखंड में SP रैंक के अफसरों की संख्या बढ़ी, बावजूद 28 पोस्ट खाली व एडीशनल चार्ज में
झारखंड में एसपी रैंक के अफसरों की संख्या बढ़ने के बाद भी एसपी लेवल के 28 पोस्ट खाली और एडीशनल चार्ज में हैं। पिछले माह स्टेट में 24 डीएसपी रैंक के अफसरों आइपीएस कैडर देते हुए एसपी रैंक में प्रोमोशन मिली। इसके बाद झारखंड में एसपी रैंक के अफसरों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। इनमें 17 ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। आठ एएसपी के पोस्ट पर पोस्टेड हैं।एसपी रैंक के नौ अफसर सेंट्रल डेप्युटेशन पर हैं। 40 एसपी रैंक के अफसर विभिन्न जिलों में एसपी, वाहिनी कमांडेंट, सीआईडी और एसीबी में पोस्टेड हैं।
32 आईपीएस में सात को SP रैंक में मिली प्रोमोशन, 25 कर रहे इंतजार
झारखंड में दो बैच के आठ आईपीएस में से चार को एसपी रैंक में प्रोमोशन मिल गयी। इसी बैच के चार अन्य आईपीएस को अबतक एसपी रैंक में प्रोमोशन नहीं मिल पायी है। झारखंड कैडर के 2018 बैच के मुकेश लुनायत, के विजय शंकर, मनोज स्वर्गीयारी को सात अप्रैल 2022 को सरकार ने एसपी रैंक में प्रोमोशन दे दी है। इसी बैच के हरविंदर सिंह अभी तक बतौर एएसपी ही काम कर रहे हैं। इसी तरह 2019 बैच के शुभांशु जैन को सरकार ने एसपी रैंक में प्रोमोशन दे दी। लेकिन इसी बैच के ऋषभ गर्ग, सुमित कुमार अग्रवाल और कपिल चौधरी अभी तक एएसपी के रुप में काम कर रहे हैं। डीएसपी से प्रमोशन पाकर 24 आईपीएस में तीन को एसपी बनाया गया है। अन्य 21 अभी तक डीएसपी के पोस्ट पर ही काम कर रहे हैं।
डीएसपी से एसपी बने 24 आइपीएस में तीन को जिला की कमान, 21अफसर इंतजार में
झारखंड की संचार एवं तकनीकी सेवा में एएसपी सरोजनी लकड़ा, एसीबी रांची के एएसपी एमेल्डा एक्का, एसीबी के सीनियर डीएसपी सादिक अनवर रिजवी, धनबाद हेडक्वार्टर-2 के सीनियर डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, डॉ. विमल कुमार (सीनियर डीएसपी, स्पेशल ब्रांच, सीएम सिक्युरिटी) और जैप-10 रांची के सीनियर डीएसपी विकास कुमार पांडेय को आईपीएस कैडर में प्रमोट किया गया है।
जंगल वॉरफेयर स्कूल नेतरहाट के सीनियर डीएसपी विजय आशीष कुजूर, सीनियर डीएसपी स्पेशल ब्रांच, झारखंड के दीपक कुमार शर्मा, जैप-7 हजारीबाग के सीनियर डीएसपी राजकुमार मेहता, चतरा के टंडवा में एसडीपीओ व सीनियर डीएसपी शंभु कुमार सिंह, स्पेशल ब्रांच के सीनियर डीएसपी अजय कुमार सिन्हा और विशिष्ट इंडिया रिजर्व बटालियन-2 खूंटी के सीनियर डीएसपी अनुदीप सिंह को भी राज्य पुलिस सेवा कैडर से आईपीएस कैडर में प्रमोट किया गया है। एसडीपीओ हुसैनाबाद के सीनियर डीएसपी पूज्य प्रकाश, एसीबी रांची के सीनियर डीएसपी सहदेव साव, बड़कागांव एसडीपीओ व सीनियर डीएसपी अमित कुमार सिंह, बालूमाथ एसडीपीओ व सीनियर डीएसपी अजीत कुमार, लोहरदगा अभियान सीनियर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय, सीनियर डीएसपी खलारी रांची अनिमेष नैथानी को भी IPS कैडर में प्रमोट किया गया है।
अजय कुमार-1 (एसडीपीओ, बुंडू, रांची), आरिफ एकराम (सीनियर डीएसपी, कंपोजिट कंट्रोल रूम), मनीष टोप्पो (सीनियर डीएसपी, स्पेशल ब्रांच, एसआइबी रांची), कैलाश करमाली (सीनियर डीएसपी, हेडक्वार्टर लातेहार) और पितांबर सिंह खेरवार (सीनियर डीएसपी, एसडीपीओ, निरसा) को भी IPS कैडर में प्रमोट किया गया हैं। IPS कैडर में प्रमोट किये जाने के बाद सीएम सिक्युरिटी को बिमल कुमार को सरायकेला, सीनियर डीएसपी स्पेशल ब्रांच, झारखंड के दीपक कुमार शर्मा को गिरिडीह व पितांबर सिंह खेरवार (सीनियर डीएसपी, एसडीपीओ, निरसा) को दुमका एसपी बनाया गया है। जबकि प्रमोशन पाये 21 एसपी रैंक के अफसर अभी अपने पुराने पोस्ट (बतौर डीएशपी या एएसपी) काम कर रहे हैं।