झारखंड: खूंटी में पांच लाख के इनामी माओवादी समेत सात नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में आर्म्स, गोली व विस्फोटक बरामद
खूंटी पुलिस ने पांच लाख के इनामी माओवादी सबजोनल कमांडर जीत राय मुंडा को अरेस्ट किया गया । उसके छह अन्य माओवादी साथियों को भी दबोचा गया है। पुलिस ने माओवादियों की निशानदेही पर खुंटी, रांची, चाईबासा व सरायकेला व खुंटी समेत चार जिलों से काफी मात्रा में आइईडी, गोलियां और अन्य आर्म्स बरामद किये हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई आज की है।
- माओवादियों की निशानदेही पर खुंटी, रांची, सरायकेला व चाईबासा जिलों से बड़ी मात्रा में आइईडी गोलियां और आर्म्स बरामद
खूंटी। खूंटी पुलिस ने पांच लाख के इनामी माओवादी सबजोनल कमांडर जीत राय मुंडा को अरेस्ट किया गया । उसके छह अन्य माओवादी साथियों को भी दबोचा गया है। पुलिस ने माओवादियों की निशानदेही पर खुंटी, रांची, चाईबासा व सरायकेला व खुंटी समेत चार जिलों से काफी मात्रा में आइईडी, गोलियां और अन्य आर्म्स बरामद किये हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई आज की है।
खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पांच लाख रुपये के इनामी सबजोनल कमांडर रैंक के माओवादी समेत सात नक्सलियों को पकड़ा गया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग जिलों के पुलिस स्टेशन एरिया से भारी मात्रा में हथियार, गोला, बारूद बरामद किया है। गिरफ्तार नक्सलियों ने पांच पुलिसकर्मियों की हत्या समेत कई महत्वपूर्ण घटनाओं का खुलासा करते हुए इसमें अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
खुंटी एसपी ने बताया कि गत सोमवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि माओवादियों का एक दस्ता जिले के अड़की-मारंगहादा पुलिस स्टेशन एरिया को बोडरिंग इलाके में एकत्र हुआ है।र किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है। सूचना के आधार पर एक स्पेसल टीम का गठन कर तत्काल टारगेट एरिया में अभियान शुरू कर दिया। सर्च ऑपरेशन के दौरान रंगरोम जंगल के पास नक्सलियों को हथियार गोली और अन्य आपत्तिजनक सामान के साथ सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार नक्सली जीत राय मुंडा ने बताया कि वह पार्टी में सब जोनल कमांडर रैंक का नक्सली है।वह कुख्यात नक्सली अमित मुंडा, महाराज प्रमाणिक, बोदेया पहान दस्ता के सक्रिय सदस्य हैं। जीतराय मुंडा के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 28 से अधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस को गिरफ्तार नक्सलियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से इस दस्ते के द्वारा झारखंड के अलग-अलग जिलों में कई आइईडी बम लगाए गए हैं। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने रांची, सरायकेला और चाईबासा जिले की पुलिस के सहयोग से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस, आइईडी एवं अन्य सामान बरामद किया है।गिरफ्तार नक्सलियों ने दस्ते द्वारा चुनाव के दौरान पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाना, सरायकेला जिले कुकड़ू हॉट में पांच पुलिसकर्मियों की मर्डर एवं बदानी गांव में पुलिस कांस्टेबल आशीषन पूर्ति की मर्डर समेत कई मर्डर केस, लेवी वसूली व आगजनी जैसे कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, जीपीएस आदि बरामद किये हैं।