धनबाद में 25 अगस्त को 53 नये कोरोना पेसेंट मिले, जिले में सक्रमितों की संख्या 2600 हुई
जिले में मंगलवार 25 अगस्त को 53 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 2600 हो गयी है। हालांकि अभी तक 1900 से ज्यादा कोरोना पेसेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
- अब तक 30 संक्रमित की मौत
- 19 सौ से ज्यादा कोरोना पेसेंट ठीक होकर घर लौटे
धनबाद। जिले में मंगलवार 25 अगस्त को 53 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 2600 हो गयी है। हालांकि अभी तक 1900 से ज्यादा कोरोना पेसेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
जिले में आज गोल्फ ग्राउंड, कुरमीडीह, रेलवे हॉस्पिटल, हाउसिंग कॉलोनी, अभिगम कॉम्प्लेक्स, नूतनडीह, जोड़ा फाटक रोड, कार्मिक नगर, जयप्रकाश नगर, जालान हॉस्पिटल, भिश्ती पाड़ा, रामनगर कॉलोनी, धनबाद सदर, ट्रिनिटी गार्डन, बांसजोड़ा लोयाबाद, पुटकी, डुमरी कालीमेला, धांगी तोपचांची, बांधडीह गोविंदपुर, मोरहाडीह काला डाबर गोविंदपुर, रतनपुरा गोविंदपुर, होटल मधुबन व वेडलोक होटल से एक-एक पॉजिटिव मिले हैं।
गांधी रोड, बेकारबांध, सरायढेला, पाथरडीह, गोमो सिक लाइन से दो-दो, लाल कॉलोनी गोमो से पांच, बरवाअड्डा से 12 तथा तीन अन्य संक्रमित मिले हैं। इसमें पाथरडीह से एक की मौत के बाद उसके संक्रमित होने का पता चला है। जिले में अब तक 1900 से ज्यादा पेसेंट ठीक हो चुके हैं। अब तक 30 की मौत हो चुकी है। जिले में छह से सौ से ज्यादा एक्टिव केस हैं।
छह हॉस्पीटल से 81 पेसेंट ठीक होकर डिस्चार्ज
निरसा पॉलिटेक्निक, बीसीसीएल हॉस्पीटल भूली, सदर अस्पताल, कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल), पीएमसीएच तथा एसएसएलएनटी हॉस्पीटल से आज से स्वस्थ हुए 81 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह के ने कहा कि छह हॉस्पीटल से कोरोना को हराकर 81 व्यक्ति स्वस्थ हुए। इसमें निरसा पॉलिटेक्निक से 39, बीसीसीएल अस्पताल भूली से 23, सदर अस्पताल से 10, कोविड-19 हॉस्पीटल से चार, पीएमसीएच से तीन तथा एसएसएलएनटी हॉस्पीटल से दो व्यक्तियों को सम्मान के साथ डिस्चार्ज किया गया। सभी को 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है।
जिले में आज आठ स्थानों पर आरएटी स्पेशल ड्राइव, लोग कराएं जांच: डीसी
डीसी ने की बैठक, 3100 लोगों की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित
डीसी उमा शंकर सिंह ने बुधवार को आठ स्थानों पर आयोजित होने वाली आरएटी स्पेशल ड्राइव को लेकर बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए स्पेशल ड्राइव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर अवश्य जांच कराने की अपील की।
आरएटी स्पेशल ड्राइव को लेकर डीसी ने दिशा नर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन एवं टेस्टिंग के लिए अलग-अलग कमरों को चिन्हित किया जाए। उन्होंने स्पेशल ड्राइव कैंप में साफ-सफाई, लोगों के बैठने की व्यवस्था, कैप पर एक सिटी मैनेजर एवं इंसीडेंट कमांडर की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा सुबह नौ बजे जांच आरंभ करने का निर्देश दिया।आरएटी स्पेशल ड्राइव को लेकर नगर निगम कार्यालय बैंक मोड, अभय सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय हीरापुर, वार्ड विकास केंद्र नियर जीएन कॉलेज भुदा, वार्ड विकास केंद्र कतरास छाताबाद फुटबॉल ग्राउंड, सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी, सामुदायिक भवन नियर लहरा मंदिर गोधर, सामुदायिक भवन बस्ताकोला इंदिरा आवास मोड़ के पास तथा सामुदायिक भवन पटेल चौक पांडरपाला में कैंप लगाया जाएगा। विशेष कैंप में 3100 लोगों की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बैठक में नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद अनीश, पीएमयू सदस्य नितीन कुमार, एमपी के प्रतिनिधि नितिन भट्ट, झरिया एमएलए के प्रतिनिधि, एक्स वार्ड काउंसलर निर्मल कुमार मुखर्जी, नंदू दुलाल सेनगुप्ता, आयुषा खातून अन्य लोग उपस्थित थे।
प्रतिनियुक्त 306 कर्मियों को बैंक ट्रांसफर में भेजी गई 92700 रुपये की प्रोत्साहन राशि
डीसी उमा शंकर सिंह के निर्देश पर 20 एवं 21 अगस्त को आरएटी से कोरोना जांच के लिए चलाये गये स्पेशल ड्राइव में प्रतिनियुक्त 306 कर्मियों को ₹92700 रुपए की प्रोत्साहन राशि बैंक ट्रांसफर के माध्यम से विमुक्त की गई है।
इस संबंध में डीसी ने बताया कि दो दिवसीय स्पेशल ड्राइव में 306 पारा मेडिकल कर्मी, विलेज लेवल इन्युमरेटर (वीएलई), ड्राइवर, एमपीडब्ल्यू, कंप्यूटर ऑपरेटरों को एमपीएल, सीआईएसएफ, एसीसी, डीवीसी मैथन, टाटा स्टील तथा विभिन्न प्रखंडों में स्पेशल ड्राइव के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था। जिला प्रशासन ने इनको प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने का निर्णय लिया है। बीसीसीएल द्वारा कोविड-19 के रोकथाम एवं उपचार के लिए कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) मद में उपलब्ध ₹92700 सभी 306 कर्मियों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिये हैं।