Jharkhand: पश्चिम सिंहभूम में टीचर की अनोखी विदाई, समारोह में रो पड़े बच्चे व अभिभावक, गाजे-बाजे के साथ पहुंचाया घर

झारखंड में पश्चिम सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी ब्लॉक एरिया अंतर्गत प्राइमरी स्कूल बड़ारायकमन के हेडमास्टर के रिटायर होने पर गांव के लोगों ने उनकी विदाई अनोखे अंदाज में की। रिटायर टीचर निरंजन नायक की विदाई समारोह में बच्चे व अअभिभावक भावुक हो उठे। 

Jharkhand: पश्चिम सिंहभूम में टीचर की अनोखी विदाई, समारोह में रो पड़े बच्चे व अभिभावक, गाजे-बाजे के साथ पहुंचाया घर
टीचर की विदाई पर रो पड़े बच्चे व अभिभावक।

चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम)। झारखंड में पश्चिम सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी ब्लॉक एरिया अंतर्गत प्राइमरी स्कूल बड़ारायकमन के हेडमास्टर के रिटायर होने पर गांव के लोगों ने उनकी विदाई अनोखे अंदाज में की। रिटायर टीचर निरंजन नायक की विदाई समारोह में बच्चे व अअभिभावक भावुक हो उठे। 

यह भी पढ़ें:नई दिल्ली: एके खंडेलवाल बने पूर्व मध्य रेल के जीएम
ढोल-नगाड़े के ग्रामीणों ने टीचर को पहुंचाया घर
ग्रामीणों ने रिटायर शिक्षक निरंजन नायक को दूल्हे के बाराती की तरह ढोल-नगाड़े के साथ नाच-गाना कर उनके घर तक पहुंचाया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण व छात्र-छात्राओं ने आदिवासी परंपरा में जमकर नाच गाना किया। पूरा दिन बड़ारायकमन गांव के लिए उत्साह का माहौल बना रहा। सम्मान समारोह में लोगों की भीड़ स्कूल कैंपस से बाहर मुख्य सड़क को जाम किए हुए था।

नम हुईं बच्चों व अभिभावकों की आंखें
विदाई समारोह में बच्चों एवं पूर्व छात्र-छात्राओं की आंखें नम हो गईं। बच्चों की आंखें नम होते देख अभिभावक भी भावुक हो उठे। शिक्षक की विदाई समारोह कार्यक्रम के लिए सुबह से ही पूरा गांव व्यवस्था में लगा हुआ था। गांव के मानकी का कहना है कि निरंजन नायक जैसे अध्यापक देखने को बहुत ही कम मिलते हैं। निरंजन नायक एक ऐसे शिक्षक थे, जो अपने कार्य का निष्ठापूर्वक पालन करते थे। वह रविवार के दिन भी स्कूल आकर काम करते थे।
घर से बुला-बुलाकर बच्चों को पढ़ाते थे टीचर
मुंडा मनीष हेम्ब्रम ने बताया कि टीचर जब भी इस रास्ते से गुजरते हैं। एक बार वह स्कूल जरूर घुसते हैं। चाहे कितनी भी रात हो। टीचर अपना अधिकतर समय अपने विद्यालय में ही व्यतीत करते थे।गामीणों ने बताया कि टीचर प्रतिदिन गांव में घुमकर बच्चों को स्कूलबुलाकर ले जाते थे। इस कारण हमारे गांव में कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर नहीं है। सभी बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं एवं रोज स्कूल जाते हैं। इसी कारण बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहती है।

उत्कृष्ट शिक्षक के सभी गुण 
कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षक संघ के शिक्षकों एवं सीआरपी त्रिवेदी गोप ने बताया कि शिक्षक निरंजन नायक के रिटायर होने से कुमारडुंगी प्रखंड के शिक्षा विभाग को बहुत ही क्षति हुई है। निरंजन नायक एक ऐसे टीचर थे, जिनके पास एक उत्कृष्ट शिक्षक होने के सभी गुण मौजूद हैं इसलिए उन्होंने अपने विद्यालय की व्यवस्था भी बहुत अच्छी रखी है। इन सभी मापदंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालय बड़ारायकमन को पांच स्टार का दर्जा दिया है। त्रिवेदी गोप बताते हैं कि शिक्षक निरंजन नायक को प्रखंड एवं जिला स्तर में शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया है।