झारखंड:गवर्नर ने गवर्नमेंट से मांगी त्रिकूट पहाड़ी रोप-वे हादसा और रांची मेन रोड हिंसा की जांच रिपोर्ट
झारखंड के गवर्नर रमेश बैस ने सरकार से त्रिकूट पहाड़ी, देवघर में हुए रोप-वे हादसे और रांची के मेन रोड में हुई हिंसा से संबंधित रिपोर्ट मांगी है। इस संबंध में उन्होंने सीएमहेमंत सोरेन को पत्र भी लिखा है।
रांची। झारखंड के गवर्नर रमेश बैस ने सरकार से त्रिकूट पहाड़ी, देवघर में हुए रोप-वे हादसे और रांची के मेन रोड में हुई हिंसा से संबंधित रिपोर्ट मांगी है। इस संबंध में उन्होंने सीएमहेमंत सोरेन को पत्र भी लिखा है।
यह भी पढ़ें:झारखंड:इलिगल माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग में रेलवे अफसरों की संलिप्तता की जांच के लिए हाइ लेवल जांच समिति का गठन
गवर्नर ने सीएम को लिखे पत्र में स्टेट में पिछले दिनों घटित इन दो विशेष घटनाओं की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने उल्लेख किया है कि 10.04.2022 को देवघर जिला में त्रिकूट पहाड़ी पर रोप-वे की दुर्घटना हुई थी। दुर्घटना की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा 19.04.2022 को एक समिति गठित की गयी थी। समिति को दो माह में जांच प्रतिवेदन समर्पित करना था। इसी प्रकार रांची शहर में 10 जून, 2022 को सांप्रदायिक हिंसा एवं पुलिस फायरिंग की गंभीर घटना घटित हुई। घटना की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा सीनीयर प्रशासनिक व पुलिस अफसरों की एक समिति का गठन किया गया था। इस समिति को दो माह में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करना था। इन दोनों घटनाओं के संबंध में अभी तक संबंधित जांच समितियों द्वारा कोई जांच प्रतिवेदन राज्य सरकार को प्रस्तुत नहीं किया गया है।
राज भवन द्वारा मुख्य सचिव से इस विषय पर जानकारी मांगी गई थी, जिसके जबाव में मात्र देवघर रोप-वे दुर्घटना से संबंधित एक अपूर्ण प्रतिवेदन प्रेषित किया गया है। इसमें उक्त दुर्घटनाओं के कारणों की तकनीकी जांच लंबित होने का उल्लेख है। अखबारों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार रांची सांप्रदायिक घटना की जांच के लिए गठित समिति द्वारा जांच की कार्रवाई काफी पूर्व से ही बंद कर दी गयी है।