झारखंड: रामगढ़ में पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन के तीन मेंबर अरेस्ट, जेल भेजा गया
रामगढ़ जिले के पतरातू पुलिस स्टेशन एरिया पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के तीन एक्टिव मेंबर को अरेस्ट किया है। उग्रवादियों पास से पीएलएफआइ का 10 सादा पर्चा व दो मोबाइल बरामद किया गया है।
- राजन कुमार सिंह सुनील साव व नवल कुमार गंझू को दबोचा गया
रामगढ़। रामगढ़ जिले के पतरातू पुलिस स्टेशन एरिया पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के तीन एक्टिव मेंबर को अरेस्ट किया है। उग्रवादियों पास से पीएलएफआइ का 10 सादा पर्चा व दो मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस ऑफिस में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस में एसपी प्रभात कुमार ने यह जानकारी दी है।
एसपी ने बताया कि पतरातू के सांकुल स्थित बरवाटोला में सीएमपीडीआइ के कोयला टेस्टिंग के लिए किए जा रहे बोरिंग स्थल पर सुरक्षा में लगे प्राइवेट गार्ड को लेवी के लिए पीएलएफआइ सुप्रीमो गोप व एरिया कमांडर तूफान उर्फ सुल्तान के नाम पर पर्चा दिया था। लेवी नहीं देने तक काम बंद करने की धमकी दी थी। मामले में पतरातू पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज किया गया था। एसपी ने बताया कि इस गैंग में कुल आठ क्रिमिनल शामिल हैं। इनमें से राजन कुमार सिंह, सुनील साव व नवल कुमार गंझू को पकड़ा गया है।