Jharkhand: छह DSP और 200 इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग फिर हुई स्थगित, अब दो अप्रैल से होगी छह वीक की ट्रेनिंग

झारखंड पुलिस के छह DSP और 200 पुलिस इंस्पेक्टरों का 12 मार्च से होनेवाली छह वीक का Induction course की ट्रेनिंग एक बार फिर अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। इस संबंध में आईजी ट्रेनिंग के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

Jharkhand: छह DSP और 200 इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग फिर हुई स्थगित, अब दो अप्रैल से होगी छह वीक की ट्रेनिंग

रांची। झारखंड पुलिस के छह DSP और 200 पुलिस इंस्पेक्टरों का 12 मार्च से होनेवाली छह वीक का Induction course की ट्रेनिंग एक बार फिर अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। इस संबंध में आईजी ट्रेनिंग के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: मैने कभी किसी क्रिमिनल की पैरवी नहीं की : पूर्णिमा ,सिंह मेंशन करता रहा है मर्डर की राजनीति : हर्ष
आईजी ट्रेनिंग के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि छह DSP और 200 पुलिस इंस्पेक्टरों को 12 मार्च को झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में योगदान करने का आदेश निर्गत किया गया था। इस आदेश को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है। अब छह DSP और 200 पुलिस इंस्पेक्टरों को दो अप्रैल को झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में योगदान कराने का निर्देश दिया जाता है.

पहले भी अपरिहार्य कारणों से ट्रेनिंग को किया गया था स्थगित
झारखंड पुलिस के छह डीएसपी और 200 इंस्पेक्टरों का 19 फरवरी से होने वाले छह वीक के इंडक्शन कोर्स ट्रेनिंग को इससे पहले भी स्थगित कर दी गई थी। इस संबंध में आईजी ट्रेनिंग द्वारा बीते 15 फरवरी को आदेश जारी किया गया था। इसके बाद दोबारा ट्रेनिंग की तिथि तय की गयी थी, अब उसे फिर से स्थगित कर दी गई है.
पुलिस बनेंगे डीएसपी
झारखंड पुलिस में कार्यरत इंस्पेक्टर रैंक के 200 पुलिस अफसरों को डीएसपी लेव का ट्रेनिंग दिया जायेगा। इसके बाद इन अफसरों को डीएसपी रैंक में प्रमोशन मिलेगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है।  डीएसपी रैंक में प्रोन्नति से पहले इन सभी इंस्पेक्टर को इंडक्शन कोर्स ट्रेनिंग दी जायेगी। यह दो अप्रैल से शुरू होने वाला है। सभी इंस्पेक्टर को दो अप्रैल(रविवार) को झारखंड पुलिस अकाडमी हजारीबाग में योगदान देने का आदेश दिया गया है।