Bihar: सोशल मीडिया पर अरेस्टिंग की पुरानी फोटो डाल फंसे मनीष कश्यप, FIR दर्ज
तमिलनाडु में हिंसा फैलाने के मामले में फरार चल रहे मनीष कश्यप ने अपने ट्वीटर हैंडल पर सोशल मीडिया पर अरेस्टिंग का फर्जी पोस्ट डालकर फिर कानूनी शिकंजे में फंस गये हैं। मनीष कश्यप के खिलाफ बिहार पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज की है।
पटना। तमिलनाडु में हिंसा फैलाने के मामले में फरार चल रहे मनीष कश्यप ने अपने ट्वीटर हैंडल पर सोशल मीडिया पर अरेस्टिंग का फर्जी पोस्ट डालकर फिर कानूनी शिकंजे में फंस गये हैं। मनीष कश्यप के खिलाफ बिहार पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज की है।
यह भी पढे़ं:Jharkhand: छह DSP और 200 इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग फिर हुई स्थगित, अब दो अप्रैल से होगी छह वीक की ट्रेनिंग
तमिलनाडु में बिहार के कामकाजी लोगों के लिये असत्य/भ्रामक वीडियो प्रसारित करने के प्रकरण में अभियुक्त मनीष कश्यप के द्वारा नए twitter हैंडल पर अपनी गिरफ्तारी की फोटो पोस्ट की गई जो पूर्णतःअसत्य तथा भ्रामक है।
— Bihar Police (@bihar_police) March 12, 2023
इस भ्रामक पोस्ट के लिए पुनः प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।#BiharPolice pic.twitter.com/jvgFGeQpuy
ईओयू ने रविवार को बताया कि अभियुक्त मनीष कश्यप के द्वारा अपने नए ट्विटर हैंडल पर अपनी गिरफ्तारी की फोटो पोस्ट की गई है, जो पूर्णत: असत्य तथा भ्रामक है। यह फोटो पांच फरवरी 2019 की है, जब पटना पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया था। अपने ट्विटर हैंडल पर किये गये असत्य पोस्ट के विरुद्ध मनीष कश्यप पर एफआईआरदर्ज की गई है।
पहले से दर्ज हैं दो एफआईआर, दिल्ली में खोज रही पुलिस
तमिलनाडु प्रकरण को लेकर यूट्यूबर मनीष कश्यप पर पहले से दो एफआईआर दर्ज हैं। दोनों ही एफआईआर EOU पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई हैं। पहली एफआईआर पांच मार्च को दर्ज की गई थी। इसमें मनीष कश्यप, अमन कुमार, राकेश तिवारी और युवराज सिंह राजपूत के विरुद्ध प्रवासी बिहारियों पर हमले का भ्रामक वीडियो प्रसारित करने को लेकर मामला दर्ज किया गया था। वहीं, दूसरी एफआईआर 10 मार्च को दर्ज की गई थी, जिसमें मनीष कश्यप समेत 3 अन्य अभियुक्तों पर जक्कनपुर के बंगाली टोला में नकली मजदूर बनकर पिटाई का झूठा वीडियो बनाने और उसे इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने का मामला दर्ज किया गया था।इन मामलों में अभी तक अमन कुमार, राकेश तिवारी को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं मनीष कश्यप और युवराज सिंह राजपूत नोटिस देने के बाद भी ईओयू के सामने हाजिर नहीं हुए हैं। दोनों के विरुद्ध कोर्ट वारंट लेकर पुलिस दिल्ली समेत अन्य राज्यों में छापेमारी कर रही है।
तमिलनाडु में उपद्रव और अफवाह फैलाने के मामले में दर्ज दो एफआईआर में नेम्ड एक्युज्ड की तलाश में ईओयू की स्पेशल टीम दूसरे स्टेट गई है। ईओयूके इस छह सदस्यीय स्पेशल टीम का नेतृत्व डीएसपी रैंक के एक अफसर कर रहे हैं। इसमें दो इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर समेत अन्य अफसर शामिल हैं।बताया जाता है कि बिहार पुलिस की ईओयू की टीम दिल्ली, एनसीआर समेत अन्य शहरों में नामजद अभियुक्तों की तलाश करेगी। कई एक्युज्ड अपने बचाव में लगातार सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहे हैं। बेतुके पोस्ट डाल रहे हैं। इसके आधार पर जांच टीम को कुछ अभियुक्तों का लोकेशन दिल्ली और आसपास के इलाकों में मिला है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम इन शहरों के लिए रवाना हो गयी है। इनमें कुछ आरोपितों की तलाश में पटना समेत आसपास के कुछ इलाकों में भी लगातार रेड की जा रही है। जल्द कुछ प्रमुख अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो सकती है।