चाईबासा: वन विभाग के बरकेला रेंज ऑफिस व गेस्ट हाउस विस्फोट कांड का खुलासा, दो माओवादी अरेस्ट (देखें VIDEO)
पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस ने 11 जुलाई व 12 जुलाई की रात वन विभाग के बरकेला रेंज ऑफिस व गेस्ट हाउस में विस्फोट कांड का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने घटना में शामिल दस्ता के दो माओवादी जगमोहन सावैया (जालदा) एवं सरजोम बोयपाई (बरकेला) को अरेस्ट किया है।
- नक्सली पोस्टर समेत कई सामान बरामद
- पुलिस पूछताछ में घटना में शामिल चार दर्जन माओवादियों के नाम का पता चला
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस ने 11 जुलाई व 12 जुलाई की रात वन विभाग के बरकेला रेंज ऑफिस, गेस्ट हाउस व स्टाफ क्वार्टर विस्फोट कांड का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने घटना में शामिल दस्ता के दो माओवादी जगमोहन सावैया (जालदा) एवं सरजोम बोयपाई (बरकेला) को अरेस्ट किया है। माओवादी के पास से सरकार के खिलाफ लिखे गये बड़ी संख्या में नक्सली पोस्टर, मोबाइल फोन एवं एक बाइक सहित कई सामान बरामद की गयी है। पुलिस रेड के दौरान परदना बोयपाय उर्फ परसोन भागने में सफल रहा।
एसपी इंद्रजीत महथा ने पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी नरसंजा से बरकेला जानेवाली मन रोड में ग्राम सोमापंचो के आसपास संदिग्ध माओवादी एकत्रित है। मुफ्फसिल पुलिस स्टेशन इंचार्ज के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर जांच व सत्यापन कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। पुलिस टीम ने दो माओवादी को नक्सली साहित्य के साथ अरेस्ट किया और एक भागने में सफल रहे।
एसपी ने बताया कि पकड़े गये दोनों माओवादियों ने वन विभाग के ऑफिस, गेस्ट हाउस व स्टाफ क्वार्टर विस्फोट कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए दस्ता में शामिल लगभग 55 मेंबरों के नाम बताये हैं। मामले में एफआइआर दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस उक्त दोनों माओवादियों से मिली जानकारी की सत्यापन कर रही है। पुलिस को दोनों से माओवादी गतिविधियों की अन्य जानकारी भी हाथ लगी है।