Jharkhand: 21 IASअफसरों का ट्रांसफर, बोकारो, जमशेदपुर, साहिबगंज,लातेहार व चाईबासा में नये DC
झारखंड में कैबिनेट सचिव समेत 21 IAS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। बोकारो, जमशेदपुर, साहिबगंज,लातेहार व चाईबासा में नये DC की पोस्टिंग की गयी है।
रांची। झारखंड में कैबिनेट सचिव समेत 21 IAS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। बोकारो, जमशेदपुर, साहिबगंज,लातेहार व चाईबासा में नये DC की पोस्टिंग की गयी है।
कई सीनीयर आइएएस अफसरों को एडीशनल चार्ज दिया गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग की ओर से नोटिफकेशन जारी कर दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को कैबिनेट सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ईडी की जांच का सामना कर रहे साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव को निदेशक उच्च शिक्षा बनाया गया है। जमशेदपुर डीसी मंजूनाथ भजंत्री को र प्रशासक स्वर्णरेखा परियोजना बनाया गया है।
कौन अफसर कहां गये
वंदना दादेल प्रधान सचिव वन, पर्यावरण जलवायु विभाग (महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार)
मनीष रंजन भू-राजस्व भवन निर्माण सचिव व भवन निर्माण निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार
अरवा राजकमल कल्याण प्रभारी सचिव नगर विकास, उत्पाद व एमडी जीआरडीए का अतिरिक्त प्रभार
उमाशंकर सिंह स्कूली शिक्षा सिद्धो-कान्हू कृषि व वनों पर राज्य सहकारी संघ के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार
पवन कुमार अपर सचिव, श्रम परियोजना निदेशक, एड्स कंट्रोल सोसाइटी
संजीव बेसरा श्रम आयुक्त मिशन निदेशक सह सीइओ झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी का अतिरिक्त प्रभार
आकांक्षा रंजन निदेशक हस्तकला सीईओ, माटी कला बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार
शशि रंजन एम जियाडा खनिज विकास निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार
सत्येंद्र कुमार अपर सचिव श्रम राज्य खाद्य निगम के एमडी
माधवी मिश्रा एमडी जिडको राज्य आरोग्य समिति के कार्यपालक निदेशक व एमडी झारखंड मेडिकल एंडएं हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर
डेवलपमेंट एंडएं प्रोक्योरमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड प्रभार
कुलदीप चौधरी डीसी बोकारो- डीसी चाईबासा
अनन्य मित्तल डीसी चाईबासा- डीसी जमशेदपुर
जादव विजयनारायण राव अपर सचिव योजना एवं विकास- डीसी बोकारो
गरिमा सिंह निदेशक उच्च शिक्षा- डीसी लातेहार
हिमांशु मोहन डीसी लातेहार- निदेशक माध्यमिक शिक्षा
हेमंत सती डीडीसी गुमला- डीसी साहिबगंज
विस्पुतेश्रीकांत यशवंत प्रतीक्षारत- एसडीओ गिरिडीह